Noida में रिश्तों का खून, जिसे वफादार समझ कर हमराज बनाया, उसी ने पीठ में छुरा घोपा
Noida News: उमेश और उसके साले पवन ने मिलकर दूध की डेयरी का कारोबार करने चलाने वाले अपने मालिक जितेंद्र कुमार शर्मा के 10 लाख रुपए लूटने की प्लान बनाया था

दूध की डेयरी के मालिक जिसे अपना वफादार समझ कर हमराज बनाया था, उसी ने पैसों के लालच में उनके ही पीठ पर छुरा घोपने की कोशिश की और 10 लाख रुपए गबन करने के लिए लूट की साजिश रची. हालांकि उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर के थाना दनकौर पुलिस ने साजिश का खुलासा करते हुए ड्राइवर और उसके साले को गिरफ्तार कर लिया है और 10 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं.
पुलिस की गिरफ्त में खडे उमेश और उसके साले पवन ने मिलकर दूध की डेयरी का कारोबार करने चलाने वाले अपने मालिक जितेंद्र कुमार शर्मा के 10 लाख रुपए लूटने की प्लान बनाया था. एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि 21 अगस्त को जब डेयरी के मालिक जितेंद्र कुमार शर्मा ने कलेक्शन का 10 लाख रुपए देकर उसे घर भेजा था, तब ड्राइवर उमेश ने अपने साले पवन को रास्ते में ही मिलने को बुलाया. पवन वैगन आर गाड़ी लेकर आया था और भागीरथी विहार के सामने यमुना एक्सप्रेस के सर्विस रोड पर उमेश ने प्लानिंग के तहत 10 लाख रुपए से भरा बैग अपने साले पवन को देकर, आर्टिका गाड़ी में बैठे हुए खुद को तमंचे से बाएं कंधे पर गोली मार ली और तमंचे को वहीं सर्विस रोड पर झाड़ियां में फेंक दिया था और जितेंद्र को लूट की सूचना दे दी.
Jewar Airport से जुड़ी नई उपलब्धि, स्मार्ट लाइटिंग सॉल्यूशन लागू, 70% तक ऊर्जा की बचत
उमेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि जितेंद्र ने घायल उमेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने जितेंद्र की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की पता चला कि इस सारी घटना का मास्टर माइंड उमेश है. पुलिस ने यथार्थ हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के पास से उमेश को गिरफ्तार कर लिया और आर्टिका गाड़ी भी बरामद कर ली. उमेश की निशानदेही पर अवैध तमंचा, और कारतूस भागीरथी विहार के सामने यमुना एक्सप्रेस झाड़ियां से बरामद कर लिया. घटना में शामिल उमेश के साले पवन कुमार को यमुना एक्सप्रेसवे केएमपी के पास गांव जगन्नाथपुर जाने वाली सर्विस रोड से वैगनर गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया. उसके पास से अवैध हथियार कारतूस और गबन किए हुए 10 लाख रुपए बरामद कर लिए गए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















