नोएडा पुलिस को कामयाबी, धर दबोचे तीन बदमाश
नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों पर 100 से ज्यादा केस दर्ज हैं।

नोएडा, एबीपी गंगा। देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में मुस्तैद युपी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान सेक्टर आठ की लाल बत्ती से तीन बदमाशों को धर दबोचा है। पुलिस के मुताबिक, तीनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस ने इन बदमाशों के नाम आरिफ उसका भाई कासिम और दोस्त यासीन बताया है। तीनों बदमाशों पर 100 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें अवैध हथियार रखना, हत्या, गो तस्करी जैसे अपराध शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि महंगे शौक को पूरा करने के लिए ये बदमाश आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस के मुताबिक, इन बदमाशों के अपराध का मुख्य बिंदू बुलंदशहर था। ये तीनों रहने वाले भी बुलंदशहर के हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















