यूपी: गौतमबुद्ध नगर में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, लूट के सात मोबाइल बरामद
यहां नोएडा में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूट के 7 मोबाइल बरामद किए हैं.

नोएडा, एजेंसी। गौतमबुद्ध नगर जिले स्थित कासना थाने की पुलिस ने रविवार को एक सूचना के आधार पर दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से विभिन्न जगहों से लूटे गए सात मोबाइल फोन बरामद किया. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि थाना कासना पुलिस ने रविवार को एक सूचना के आधार पर बबलू तथा वसीम को अमीचंद इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे व चोरी किए हुए सात मोबाइल फोन बरामद किया है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने दर्जनों जगह से चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है.
दो दिन में 9 बदमाश गिरफ्तार बता दें कि इससे पहले शनिवार शाम को भी नोएडा पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इन बदमाशों के पास से भी पुलिस ने लूट के करीब 16 मोबाइल बरामद किए. इसके अलावा बदमाशों से दो तमंचे और ज्वैलरी भी बरामद हुई थी. पिछले दो दिनों में नोएडा पुलिस ने तकरीबन 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
शनिवार को हुई मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा संजय सिंह ने बताया था कि सेक्टर 58 पुलिस चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. जिनकी पहचान सोनू उर्फ कोरी, युसूफ के रूप में हुई. जिन पर दिल्ली एनसीआर में लगभग दर्जन से भी ज्यादा लूटपाट के मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंः नोएडा पुलिस की शातिर बदमाशों से मुठभेड़, लूट के 16 मोबाइल, ज्वैलरी समेत तमंचे बरामद
पीलीभीतः लोगों ने पीट-पीट कर ड्राइवर को मार डाला, साइकिल सवार बच्चों से हुई थी टक्कर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















