नोएडा में कब से शुरू होगा फिल्म सिटी के निर्माण का कार्य? सामने आई तारीख, नक्शा भी मंजूर
Greater Noida Film City Project: पहले चरण में 230 एकड़ भूमि पर फिल्म सिटी का निर्माण होगा, जिसमें लगभग 1600 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है. निर्माण नक्शे को यमुना प्राधिकरण से मंजूरी मिल गई है.

Greater Noida Film City Project: ग्रेटर नोएडा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी की शुरुआत अब जल्द होने वाली है. यमुना प्राधिकरण की फिल्म सिटी परियोजना को अब धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी गई है. यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में बनने वाली यह फिल्म सिटी का निर्माण कार्य 16 जून से शुरू होने की संभावना है. यमुना प्राधिकरण इस परियोजना को लेकर पूरी तरह तैयार है और इसके लिए निर्माता बोनी कपूर तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उद्घाटन के लिए समय भी मांगा गया है.
इस भव्य प्रोजेक्ट को बोनी कपूर की कंपनी और भूटानी ग्रुप मिलकर विकसित करेंगे. पहले चरण में 230 एकड़ भूमि पर फिल्म सिटी का निर्माण होगा, जिसमें लगभग 1600 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है. निर्माण नक्शा यमुना प्राधिकरण में जमा किया जा चुका है, जिसे मंजूरी भी मिल गई है.
18 महीने के भीतर शुरू करना होगा निर्माण कार्य
यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने बताया की फिल्म सिटी के निर्माण की विधिवत समय सीमा 8 जून से शुरू हो चुका है. तय नियमों के अनुसार कंपनी को 18 महीने के भीतर निर्माण कार्य शुरू करना अनिवार्य होगा. यदि तय समय में काम शुरू नहीं होता है, तो प्रति दिन 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
यह फिल्म सिटी न केवल उत्तर प्रदेश को मनोरंजन उद्योग के नक्शे पर एक नई पहचान दिलाएगी, बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर व स्थानीय व्यवसायों को बाजार और क्षेत्र में आर्थिक विकास की रफ्तार भी देगी. यमुना प्राधिकरण द्वारा की जा रही इस पहल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास को नई उड़ान मिलने जा रही है और यह प्रोजेक्ट राज्य सरकार की एक जिला एक उत्पाद और फिल्म नीति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
बता दें कि नोएडा में फिल्म सिटी निर्माण सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं. पहले चरण में 26 एकड़ में ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी. इसके बाद आगे के नक्शे पर काम किया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















