फैसले के बाद अयोध्या में बदलाव वाली नई सुबह, राम नगरी ने दिया सौहार्द का संदेश
सुप्रीम कोर्ट के बड़ा फैसले के बाद अयोध्या में रविवार को नई सुबह थी। आम दिनों की तरह श्रद्धालुओं राम नगरी में अराध्य के दर्श के लिये पहुंच रहे हैं

अयोध्या, एबीपी गंगा। अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद श्रद्धालु भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। खासतौर से फैसले के अगले दिन महिलाएं हनुमानगढ़ी के दर्शन करने पहुंचीं तो उनका उत्साह दोगुना था वहीं स्थानीय निवासी भी साफ तौर पर कह रहे हैं इस फैसले से अब आयोध्या का विकास होगा और उस विकास का फायदा यहां के लोगों को भी मिलेगा।
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक निर्णय आने के बाद आज हनुमानगढ़ी में भक्तों की भीड़ जुटी है। हालांकि कल फैसला आने से पहले ही यहां सुरक्षा काफी बढ़ा दी गयी थी। और मीडिया की एंट्री को भी रोक दिया गया था। अब फैसला आने के बाद अयोध्या के जो कारोबारी हैं वह काफी खुश हैं उनकी खुशी तो यह है कि यहां मंदिर का निर्माण होगा और दूसरा उन्हें पता है कि मंदिर के निर्माण के साथ उनका कारोबार भी खूब बढ़ेगा और अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ जाएगी जिसका सीधा फायदा उनके कारोबार को मिलेगा।
गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने सबसे बड़े फैसले में अयोध्या की विवादित जमीन पर रामलला विराजमान का हक माना है। जबकि मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया गया। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 जजों की विशेष बेंच ने सर्वसम्मति से यह फैसला सुनाया।
Source: IOCL





















