एक्सप्लोरर
Muzaffarnagar Murder: मुजफ्फरनगर में शराबी बेटे ने की पिता की हत्या, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
Muzaffarnagar Murder: यूपी के मुजफ्फरनगर में एक शराबी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. जिसके बाद वो वहां से फरार हो गया. पुलिस ने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मुजफ्फरनगर
Muzaffarnagar Murder: यूपी के मुजफ्फरनगर में एक शराबी बेटे द्वारा अपने पिता की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां शराब के पैसे नहीं देने पर नाराज युवक ने अपने दिव्यांग पिता पर डंडे से हमला कर दिया, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पिता की हत्या के बाद वो मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं हत्यारे बेटे की तलाश की जा रही है.
बेटे ने की पिता की हत्या
ये घटना मुजफ्फरनगर के गांव ज्ञाना माजरा की है जहां रहने वाले दिव्यांग बुजुर्ग गुलाब सिंह की उनके बेटे अमरदीप से पैसों को लेकर कहासुनी हो गई. अमरदीप शराब के लिए पैसे मांग रहा था लेकिन जब पिता ने ऐसे करने से इनकार कर दिया तो ये बात बेटे को पसंद नहीं आई और उसने अपने पिता पर डंडे से हमला कर दिया. इसके बाद अमरदीप ने पिता की गला दबाकर उनकी हत्या कर दी. पिता की हत्या के बाद वो मौके से फरार हो गया. गांववालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबकि मृतक गुलाब सिंह सेना से रिटायर्ड फौजी थे. वो 1987 में भारतीय सेना से रिटायर्ड हुए थे. इस मामले पर बात करते हुए सीओ सदर हेमंत कुमार ने बताया कि पिता की हत्या के आरोप में उनके बेटे अमरदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















