Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में भारी बारिश के बाद नगरपालिका की एक जर्जर बिल्डिंग गिरी, 3 बच्चों सहित चार लोग मलबे में दबे
UP News: मुजफ्फरनगर में भारी बारिश के चलते रविवार की शाम नगरपालिका का एक जर्जर भवन गिरने से 3 बच्चों सहित चार लोग घायल हो गए.

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश के चलते रविवार की शाम नगरपालिका का एक जर्जर भवन गिरने से 3 बच्चों सहित चार लोग घायल हो गए. इस घटना में गनीमत ये रही की किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई. घटना के चलते आसपास के लोगों ने बामुश्किल भवन के मलबे से सभी घायलों को निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर जहां बच्चो के परिजनों में हाहाकार मच गया तो वहीं सूचना पर एसडीएम सदर भी मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के चुंगी नंबर दो का है जहां स्थित नगर पालिका का जर्जर चुंगी भवन बारिश के चलते धराशाई हो गया. जिसके चलते भवन के मलबे में फास्ट फूड की रेडी लगाने वाले युवक सहित फास्ट फूड खाने आए तीन बच्चे दबकर घायल हो गए. जिन्हें आसपास के दुकानदारों द्वारा मलबे से बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर एसडीएम सदर परमानंद झा भी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने जांच पड़ताल करते हुए घायलों का हालचाल जाना.
इस घटना के बारे में एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि यह नगरपालिका की बिल्डिंग है. पहले यहां चुंगी हुआ करती थी जो टैक्स वसूल करती थी. ये नगरपालिका की जर्जर बिल्डिंग थी. जिस पर ताला लगा हुआ था उसके नीचे रेडी वाले अपना रोजगार करते हैं. रविवार सुबह बहुत बारिश हुई जिसके चलते शाम 4 बजे के करीब यह भवन भरभरा कर गिर गया. इसमें 3 बच्चे घायल हुए हैं जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया है. घटना में सभी लोग सुरक्षित हैं.
4 लोग मलबे के नीचे दबे
वहीं इस मामले में स्थानीय दुकानदार विक्रांत खटीक ने बताया कि यह नगरपालिका की बिल्डिंग बहुत जर्जर हालत में थी. इसके लिए चेयरमैन अंजू अग्रवाल को अवगत भी करा दिया गया था. लेकिन उन्होंने इसमें कोई सक्रियता नहीं बरती थी. चुंगी की बिल्डिंग के पास एक फास्टफूड वाला ठेला लगाता था जिसके चलते यहां पर 3 बच्चे फास्ट फूड खा रहे थे, इस दौरान चुंगी नंबर दो की दीवार गिरने से चाउमीन वाला और तीन बच्चे इसके मलबे के नीचे दब गए. उनको आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से मलबे के नीचे से निकाला. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें:-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























