Muzaffarnagar: जीजा ने कांट्रैक्ट किलर से कराई साली की हत्या, अवैध संबंध छिपाने के लिए मांग रही थी पैसा और समय
Muzaffarnagar Murder News: मुजफ्फरनगर में सगा जीजा ही साली के जान का दुश्मन बन गया. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी जीजा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है.

Muzaffarnagar News Today: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अवैध संबंधों के चलते जीजा ने अपनी साली की दो कांट्रैक्ट किलर को सुपारी देकर हत्या करा दी. पहले जीजा ने पर्सनल लोन लिया, जिसके बाद कांट्रैक्ट किलर को सुपारी देकर साली की हत्या कराई. इस वारदात को मेरठ स्थित नानू नहर के पास 21 जनवरी को अंजाम दिया गया था.
बताया जा रहा है कि साली के साथ पहले जीजा और दोनों हत्यारों ने गैंगरेप किया था, जिसके बाद युवती की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए उसके शव पर पेट्रोल डालकर जला दिया था.
लापता युवती की तलाश में जुटी पुलिस ने जब शक के आधार पर जीजा से पूछताछ की तो पूरी घटना का खुलासा हुआ. मेरठ जिले के रहने वाले आशीष की शादी लॉकडाउन में मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली में मृतका की बहने से हुई थी.
साली से था अवैध संबंध
आरोपी जीजा आशीष ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके अपनी साली से अवैध संबंध थे, जिसकी वजह से वह उसको अक्सर ब्लैकमेल किया करती थी. इससे तंग आकर योजनाबद्ध तरीके से आरोपी जीजा ने अपनी साली प्रियंका की हत्या कर डाली.
आरोपी जीजा की निशानदेही के आधार पर मृतक युवती के शव के अवशेष और उसके कपड़ो को घटना स्थल से फॉरेंसिक टीम ने बरामद कर लिया है. आरोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दोनो कांट्रैक्ट किलर शुभम और आशीष जिन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया वह अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा
एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि बीते माह 23 जनवरी 2025 को थाना बुढ़ाना एक 21 वर्ष की युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने जब गुमशुदगी की जांच शुरू की, तो पता चला कि युवती को आखिरी बार 21 जनवरी 2025 को उसके जीजी आशीष और उसके दो साथियों शुभम और दीपक के साथ एक स्कूटी पर जाते हुए देखा गया था. इसके बाद मृतक युवती का कोई भी सुराग नहीं मिला.
मृतक युवती के परिवार वालों ने आशंका जताई कि जीजा और उसके दो साथी इस घटना से जुड़े हुए हैं. इस सूचना के आधार पर थाना बुढ़ाना में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके बाद पुलिस ने जीजा आशीष को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की शुरू कर दी.
मृतका कर रही थी पैसे की डिमांड
पूछताछ में आरोपी जीजा ने स्वीकार किया कि उसका पिछले दो सालों से अपनी साली के साथ अवैध संबंध था. इन दोनों की आपस में कुछ अश्लील फोटो और वीडियो भी थी, जो युवती के पास थी. युवती पिछले दो-तीन महीने से लगातार पैसे की डिमांड कर रही थी और ज्यादा समय देने के लिए दबाव बना रही थी.
आरोपी जीजा को डर था कि कहीं यह बात उसकी पत्नी और घर वालों न पता चल जाए. इसको लेकर वह मानसिक रुप से दबाव में था. आर्थिक तंगी भी उसके लिए एक चुनौती थी. इसको लेकर उसने अपने एक साथी शुभम से चर्चा की. शुभम आरोपी के साथ आर्यावर्त हॉस्पिटल में वॉर्ड बॉय है. आशीष ने अपने साथी से कहा कि मैं तनाव में हूं और इससे मुक्ति चाहता हूं और युवती को जान से मारकर छुटकारा चाहता है.
आरोपी आशीष के दोस्त शुभम ने बताया कि उसका एक और साथी है, जो सरधना मेरठ का निवासी है. शुभम ने आशीष से कहा कि अगर तुम इस काम के लिए हमें 30 हजार दो तो हम तुम्हारी इस काम में मदद कर देंगे. आशीष ने इस काम के लिए 40 हजार रुपये का लोन लिया. आशीष ने इसमें से 10 हजार रुपये शुभम और दीपक को एडवांस दे दिये और 20 हजार रुपये घटना के बाद देने का वादा किया.
पुलिस ने क्या कहा?
एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने जानकारी दी कि घटनास्थल पर पहुंचने पर एफएसएल की फील्ड यूनिट को बुलाया गया. वहां युवती के अधजले कपड़े, स्कल, अंगूठी, फुटवियर और अन्य सबूत मिले. घरवालों ने पुष्टि की कि ये सभी सामान युवती का है. घटनास्थल से दो कंडोम के पैकेट, एक यूज्ड और एक अनयूज़्ड भी बरामद हुए. इसके साथ ही एक एक तथ्य यह भी आया कि इसके जो कपड़े अधजले थे परंतु अंडरगारमेंट वह सुरक्षित अलग पड़े हुए थे, जिसमें आशंका है कि इस युवती के साथ गलत काम हुआ है.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
दोबारा पूछताछ में अभियुक्त आशीष ने यह भी स्वीकार किया कि हत्या से पहले उन्होंने युवती के साथ सामूहिक रेप भी किया. आशीष ने बताया कि हत्या के बाद, युवती की चुन्नी से ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फिर पेट्रोल डालकर युवती को जलाके सबूत को नष्ट करने का प्रयास भी किया.
इस मामले में पुलिस गहराई से जांच कर रही है और आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर इसको आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. बाकी के दो आरोपियों को पुलिस ने टीम गठित कर दी है. उनको भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव का बजट को लेकर केंद्र पर तंज, कहा- 'महाकुंभ में जान गंवाने वालों के आंकड़े भी...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























