UP Election 2022: 'पीएम मोदी भी गुजरात से आते हैं उन्हें क्यों प्रधानमंत्री बनाया'? जानें- BJP प्रत्याशी ने क्यों दिया ऐसा बयान
UP Elections: बीजेपी प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर ने कहा कि मैं गाजियाबाद का जरूर रहने वाला हूं लेकिन चुनाव जीतने के बाद मैं आप लोगों के बीच रहूंगा और मीरापुर में अपना आवास बनाऊंगा.

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश 2022 चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने आदर्श आचार संहिता के नियमों को ताक पर रखते हुए डोर टू डोर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. इसी क्रम में मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर ने अपने दल बल के साथ गांव गांव जाकर चौपाल करते हुए मतदाताओं को रिझाने का प्रयास शुरू कर दिया है.
बीजेपी प्रत्याशी रविवार सुबह उस इलाके में पहुंचे इस जहां पूर्व बीजेपी विधायक का जमकर विरोध हो रहा था. मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के मोरना इलाके में खादर क्षेत्र में लगभग एक दर्जन गांव प्रतिवर्ष बाढ़ की चपेट में रहते हैं. ग्रामीणों का सरकार और सरकार के जनप्रतिनिधियों पर आरोप रहा है कि इस क्षेत्र में अभी तक किसी भी सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं कराया है. बीजेपी प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर ने इलाके में घूम कर मतदाताओं को विकास कार्य कराने का आश्वासन देते हुए बीजेपी की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि अगर आप लोगों को मेरे बाहरी होने का विरोध है तो हमारे प्रधानमंत्री मोदी भी गुजरात से आते हैं. उन्हें क्यों प्रधानमंत्री बना दिया. हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे राज्य से आते हैं उन्हें क्यों मुख्यमंत्री बना दिया. मैं गाजियाबाद का जरूर रहने वाला हूं लेकिन चुनाव जीतने के बाद मैं आप लोगों के बीच रहूंगा और मीरापुर में अपना आवास बनाऊंगा.
बीजेपी प्रत्याशी ने कही ये बड़ी बात
बीजेपी प्रत्याशी ने आगे कहा, 'क्षेत्र में बिजली पानी और सड़कों का विकास कार्य कराकर प्राचीन नगरी शुक्र तीर्थ को हरिद्वार की तर्ज पर पर्यटन स्थल बनाऊंगा.' उन्होंने दावा किया कि सरकार योगी आदित्यनाथ की आ रही है. उन्होंने कहा, 'अगर मैं विधायक नहीं बन पाया और दूसरी पार्टी का बना तो फिर भी काम में ही करा लूंगा आपका और आपको भी पता है कि जिसकी सरकारी अधिकारी उसी की मानते हैं.'
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: हमीरपुर सदर सीट से प्रत्याशी के लिए बीजेपी में मंथन जारी, सामने आया ये नाम
Source: IOCL























