Uttarakhand Politics: 'Bjp और कांग्रेस दोनों ने बारी-बारी से प्रदेश को लूटा', क्रांति दल के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी का बड़ा आरोप
Uttarakhand News: उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी मसूरी गोलीकांड की 28वीं बरसी पर मसूरी पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

Kashi Singh Airy: उत्तराखंड क्रांति दल(Uttarakhand Kranti Dal) के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी (Kashi Singh Airy) मसूरी (Mussoorie) गोलीकांड की 28वीं बरसी पर मसूरी पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. काशी सिंह ऐरी ने कहा कि 22 साल उत्तराखंड को बने हुए हो गए हैं. उन्होंने कहा शहीदों के सपनों का उत्तराखंड नहीं बन पाया. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश को लूटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के नव युवकों के साथ प्रदेश की सरकारों द्वारा बहुत बड़ा खिलवाड़ किया गया है.
कहा- बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने बारी-बारी से प्रदेश को लूटा
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से अधीनस्थ चयन आयोग, विधानसभा और सचिवालय में भर्ती घोटाला हुआ है उससे साफ है कि प्रदेश में कितने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है. उन्होंने कहा कि जिसके पास पैसा और पावर नहीं है वह युवा बेरोजगार घूम रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला आरक्षण को हाईकोर्ट ने समाप्त कर दिया है. प्रदेश में महिलाओं और युवाओं दोनों के साथ अन्याय किया जा रहा है. काशी सिंह ऐरी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने बारी-बारी से प्रदेश को लूटने का काम किया है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों को प्रदेश से बेदखल करने के लिए काम करें.
कहा- सरकार बड़े लोगों को बचा रही है
काशी सिंह ऐरी ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल लगातार प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार से मांग कर रहा है कि प्रदेश में भर्ती घोटाले पर उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए. पूरे घोटाले की जांच सीबीआई, हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में हो जिससे पूरे घोटाले का पर्दाफाश हो सके. उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी मछलियां इस पूरे घोटाले में शामिल हैं. ऐसे में सरकार द्वारा छोटी मछलियों को जेल में भेजने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार बड़ी मछलियों को बचाने को काम कर भर्ती घोटाले में जांच के नाम पर लीपापोती करने का काम कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























