Watch: मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के बाद आई पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
मऊ (Mau) से सुभासपा विधायक और मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) ने गिरफ्तारी के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.

UP News: ईडी (Enforce Directorate) को अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की सात दिन की रिमांड मिल गई है. प्रयागराज (Prayagraj) की जिला अदालत में शनिवार को ईडी ने अब्बास अंसारी को पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें सात दिनों की रिमांड पर भेज दिया. वहीं गिरफ्तारी के बाद मऊ (Mau) से सुभासपा विधायक और मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की पहली प्रतिक्रिया आई है.
अब्बास अंसारी जब प्रयागराज में कोर्ट से बाहर आ रहे थे तब उन्होंने कहा, "अब हमारे देश में सच बोलने पर पाबंदी है." अब्बास अंसारी ने अपने बयान के जरिए सीधे तौर पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. हालांकि इससे पहले जब उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी, उसके बाद भी उन्हें बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था.
LIVE | 'हमारे देश में सच बोलने पर पाबंदी है' - अब्बास अंसारी
— ABP Ganga (@AbpGanga) November 5, 2022
यहां देखें Live : https://t.co/xdHgxx6DbY#Mukhtaransari #AbbasAnsari #Up #uttarpradesh #ED #Breaking @awdheshkmishra @moinallahabad pic.twitter.com/PB5RNFKZDm
Ayodhya News: महंत नृत्य गोपाल दास का हेल्थ बुलेटिन जारी, जानिए- अब कैसी है उनकी तबीयत
जमानत मिलने के बाद भी साधा था निशाना
तब सुभासपा विधायक अपने ट्विटर पर ट्विट कर लिखा था, "बदले की भावना से दर्ज मनगढ़ंत मुकदमे में माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने हमारी गिरफ्तारी पर रोक लगा कर संविधान के प्रति हमारे विश्वास को मजबूत किया. शुक्रिया माननीय कोर्ट, शुक्रिया आप सबकी अनमोल दुआओं, प्रार्थनाओं का. ज़ुल्म, अन्याय के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी थी, जारी है, जारी रहेगी."
कस्टडी रिमांड शुरू होते ही अब्बास अंसारी के करीबियों ने अपने वकील के जरिए उन्हें रोजमर्रा की जरूरत के सामान और एक बैग भरकर कपड़े भिजवाए हैं. ईडी के अफसरों के जरिए वकीलों ने कपड़े और दूसरे सामान अब्बास अंसारी तक पहुंचा दिए हैं. ईडी के अफसरों ने अब्बास के वकीलों को यह भरोसा दिलाया है कि वह जानमाज और तस्वीर जब चाहे उन्हें दे सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















