मुरादाबाद के इस गांव में तेंदुए का शव मिलने से ग्रामीणों में डर का माहौल, जाल बिछाने की तैयारी में वन विभाग
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सटे इलाके में तेंदूए के आंतक से लोगों में डर का महौल है. ताराबाद जाने वाले मार्ग पर गन्ने के खेत में एक तेंदुआ मृतक अवस्था में पड़ा मिला. वन विभाग ने सतर्कता बरतने को कहा.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के ठाकुर द्वारा इलाके में कुआं खेड़ा खालसा से ताराबाद जाने वाले मार्ग पर गन्ने के खेत में एक तेंदुआ मृतक अवस्था में पड़ा मिला. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को बरेली स्थित आईवीआरआई ले जाकर उसका पोस्टमार्टम कराया. गांव में कई दिनों से तेंदुए का शोर मच रहा था.
गांव वालों की मांग पर तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने गांव में पिंजरा भी लगाया था, लेकिन तेंदुआ उसमें कैद नहीं हुआ और गांव से करीब एक किमी दूर ताराबाद जाने वाले मार्ग पर दीवान सिंह के गन्ने के खेत में तेंदुए का शव होने की जानकारी मिली. जिसके बाद हड़कंप मच गया और गांव के लोगो की भीड़ तेंदुए को देखने के लिए जुट गयी. वन विभाग के दरोगा केपी सिंह का कहना है कि यह तेंदुआ दूसरा हो सकता है, जो बीमार था, तेंदुए का पोस्टमार्टम बरेली ले जाकर कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट करीब एक माह बाद आएगी.
वन विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने को कहा
वन दरोगा ने कहा कि यह वह तेंदुआ नहीं है, जिसकी वन विभाग को तलाश है. उन्होंने बताया कि गांव में अभी भी पिंजरा लगा हुआ है. वहां पर शाम को बकरी भी बांधी गई है, गांव वालों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है. उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क के जंगलों से लगा हुआ यह इलाका है, इसलिए यहां गांव के आसपास तेंदुए का खतरा बना रहता है. वन अधिकारियों ने ग्रामीणों से जंगल जाते समय सतर्कता बरतने को कहा है और अकेले जंगल जाने से बचें.
लेपर्ड का शव मिलने से ग्रामीणों का लग रहा था की अब तेंदुए का अंत हो गया है, लेकिन वन अधिकारियों ने साफ किया है की यह तेंदुआ वह नहीं है जिसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है. इसलिए सावधान रहने की आवश्यकता है. इलाके में गन्ने के खेतों में जंगली जानवर शिकार की तलाश में आ जाते हैं और कई बार इंसानों पर हमला भी कर देते हैं पिछले दिनों एक इसी इलाके में तेंदुए से मोटर साइकिल सवार की टक्कर हो जाने से युवक और तेंदुआ दोनों की मौत हो गयी थी.
यह भी पढ़ें- प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश कुमार के मामले पर हाईकोर्ट ने लिया सुओ मोटो, DM-SSP को किया तलब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















