मुरादाबाद: हादसे में शहीद हुए जवान नरेश सिंह गौतम के घर में पसरा मातम, आज होगा अंतिम संस्कार
मुरादाबाद के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान नरेश सिंह गौतम श्रीनगर में ट्रक के खाई में गिरने से शहीद हो गए थे. नरेश सिंह गौतम साल 2011 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के डिलारी थाना इलाके के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान नरेश सिंह गौतम (30) गुरुवार को श्रीनगर में ट्रक के खाई में गिरने से शहीद हो गए. नरेश सिंह गौतम की दुर्घटना में मौत की खबर देर रात उनके परिजनों को मिली, जिसके बाद से घर में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. नरेश सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को मुरादाबाद में उनके पैतृक गांव में किया जाएगा.
श्रीनगर में थी ड्यूटी नरेश सिंह गौतम वर्ष 2011 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे जिनकी ड्यूटी श्रीनगर में चल रही थी. नरेश सिंह गौतम तीन भाई हैं. जिसमें बड़े भाई सीआरपीएफ में ही हैं और असम में उनकी तैनाती है. नरेश सिंह तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं. बीच वाले भाई घर पर रहकर पिताजी के साथ खेती बाड़ी का काम देखते हैं.
पूरे क्षेत्र में गम का माहौल नरेश की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व थाना डिलारी के गांव मंझौली से सोनम उर्फ सोनिका से हुई थी. नरेश सिंह की 6 माहीने की एक बच्ची भी है. नरेश सिंह एक माहीने पहले ही घर पर छुट्टीयां बिताकर अपनी ड्यूटी पर वापस गए थे. नरेश सिंह के शहीद होने की सूचना सुनकर क्षेत्र में गम का माहौल है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें:
बलिया गोलीकांड: धीरेंद्र सिंह पर 50 हजार का इनाम घोषित, आरोपी के परिवार से मिलकर रोए BJP विधायक सुरेंद्र सिंह
फिरोजाबाद: टुंडला विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, समर्थकों ने लगाया जाम
Source: IOCL























