Moradabad News: मुरादाबाद में स्कूल संचालक ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, CM योगी के निर्देश पर बच्ची का एडमिशन
UP News: मुरादाबाद में RTE नियमों का धज्जियां उड़ाए जाने का मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद बच्ची का एडमिशन किया गया है.

Moradabad News: मुरादाबाद में शिक्षा के अधिकार कानून (RTE) के अंतर्गत एडमिशन कराने के लिए वाची नाम की एक बच्ची को अपने परिवार के साथ लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगानी पड़ी तब उसका एडमिशन हो सका. बच्ची के माता पिता का आरोप है कि स्कूल पिछले तीन महीने से उन्हें चक्कर कटवा रहा था. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से लेकर शिक्षा निदेशालय तक में शिकायत की थी लेकिन फिर भी बच्ची का एडमिशन नहीं हो सका था. जिसके बाद मजबूर होकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई और उन्हें इंसाफ मिला.
इस मामले में मुरादाबाद के जिला अधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हमने यहां स्कूल प्रशासन से बात कर तुरंत RTE के अंतर्गत बच्ची का स्कूल में एडमिशन करा दिया है. बच्ची के एडमिशन में विलंब के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बच्ची के प्रमाणपत्रों में कुछ भिन्नता थी इसलिए यह प्रकरण जांच में था. ऐसे सभी मामलों में हम अलग अलग टीमों से जांच करा रहे हैं क्यूंकि अभी स्कूल बंद हैं, इसलिए हम यह सुनिश्चित करेंगे की जितने भी हमारे बच्चों का RTE के अंतर्गत चयन हुआ है उनका एडमिशन हम स्कूल खुलने से पहले करा देंगे.
बच्ची का हो चुका है एडमिशन
उन्होंने बताया कि, इस बच्ची का एडमिशन हो चुका है, आने वाले सत्र में ये बच्ची स्कूल में पढ़ेगी. शिक्षा का अधिकार (RTE ) के अंतर्गत कुछ स्कूलों ने कुछ बच्चों के प्रमाणपत्रों पर आपत्ति जताई है हमने उन सभी मामलों को RTE कमेटी के माध्यम से उसे जाँच के लिए भेजा है. कई ऐसे केस मिले जहाँ हमें प्रमाणपत्र सही नहीं मिले है, वहां हमने स्कूल वालों की बात सही मान ली. अधिकतर ऐसे मामले हैं, जहाँ हमें लगा की आपत्ति उचित नहीं है. ऐसे सभी मामलों में हमने एडमिशन सुनिश्चित करने का काम किया है.
मामले पर क्या बोलीं स्कूल संचालिका?
जब हमने इस मामले में सी एल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल की संचालिका से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने इंकार कर दिया लेकिन स्कूल के सुरक्षा गार्ड के फोन से उन्होंने हम से बात की जब उन से बच्ची के एडमिशन में हुई देरी की वजह पूछी तो उन्होंने हमें बताया कि पिछले तीन महीनों से शिक्षा विभाग या बच्ची के परिजनों की तरफ से जो भी पत्र आते थे, हम उनका कागजी जवाब दे देते थे.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार का जल बचाओ मिशन, सरकारी भवनों पर लगेगा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
उन्होंने कहा कि, अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमने इस बच्ची का एडमिशन कर लिया है. जब उनसे पूछा की आपके स्कूल में RTE के अंतर्गत चयनित हुए 9 बच्चों में से कितने बच्चों के एडमिशन हो चुके हैं और कितने बाकी हैं. इस पर उन्होंने कहा कि हम इस सम्बन्ध में कोई बात नहीं करना चाहते हैं और फोन काट दिया. अब इस स्कूल की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गयी है. माना ये जा रहा है की शायद अब RTE का पालन यहां अधिकारी कराने में कामयाब हो जाएँ और गरीबों के बच्चों को भी इस स्कूल में एडमिशन मिलने लग जायेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















