दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रेलिंग तोड़कर 40 फीट नीचे गिरा ट्रक, ड्राइवर-हेल्पर की मौत
Moradabad Road Accident: दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे 9 पर देर रात हुए एक सड़क हादसे के बाद हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आगे की जांच जुट गई है.

Moradabad Accident: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उस समय चीख-पुकार मच गई जब एक भीषण सड़क हादसा हो गया. लोहे के सरिया से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर राजेड़ा नदी के पुल की रेलिंग तोड़ 40 फीट नीचे जा गिरा. इस हादसे में ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.
यह घटना मुरादाबाद जिले के थाना मूंढापांडे इलाके के दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे 9 की है. मुरादाबाद के दलपतपुर इलाके में देर रात सरियों से भरा ट्रक राजेड़ा नदी पर बने पुल की रेलिंग को तोड़ता हुआ 40 फीट नीचे गिर गया. यह हादसा इतना भीषण और भयावह था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए.
गाजियाबाद से हल्द्वानी जा रहा था ट्रक
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई. पुल से नीचे गिरने से ट्रक के परखच्चे उड़ गए और उस पर लदा सरिया चारों तरफ बिखर गया. मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा देर रात 2 बजे हुआ. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतकों को शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
चश्मदीद के मुताबिक, ट्रक यूपी के गाजियाबाद से सरिया लोड करके उत्तराखंड के हल्द्वानी जा रहा था. ट्रक ड्राइवर को नींद आई या किसी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए उसका संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गया. यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.
पुलिस जांच में जुटी
इस हादसे में मृतक ट्रक ड्राइवर की पहचान वसीम के रुप में हुई, जबकि मृतक हेल्पर की शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस ने दोनों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: BJP सांसद सतीश गौतम बोले- 'हिंदू के वोट से सांसद बनता हूं, मुझे एक भी मुस्लिम वोट नहीं चाहिए'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















