ग्रेटर नोएडा: मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल हुआ बैंक लूट का आरोपी बदमाश, दूसरा फरार
मुठभेड़ के दौरान दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा. पुलिस अन्य बदमाश की तलाश में जुटी है.

ग्रेटर नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने यहां मुठभेड़ के दौरान इलाके में हुई बैंक लूट के आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बदमाश पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में घायल भी हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. मुठभेड़ के दौरान दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा. पुलिस अन्य बदमाश की तलाश में जुटी है.
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना बीटा- दो पुलिस सिग्मा गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी. तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाश रुकने के बजाय फायरिंग कर भागने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश को लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इंडियन बैंक में लूट करने वाले बदमाशों से थाना बीटा-2 पुलिस के बीच मुठभेड़ के दौरान बदमाश अमित गोली लगने से घायल व गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 01लाख 01 हजार रूपये, 58 हजार रूपये के नकली नोट, मोटरसाइकिल, नोट छापने की मशीन व अवैध हथियार बरामद।@Uppolice pic.twitter.com/l4ay3GyRuJ
— POLICE COMMISSIONERATE NOIDA (@noidapolice) October 21, 2020
इंडियन बैंक में की थी 4 लाख की लूट बदमाश की पहचान अमित के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि 6 अक्टूबर को यथार्थ अस्पताल के पास पी-2 सेक्टर में स्थित इंडियन बैंक की ब्रांच से हथियारबंद तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े 3 लाख 90 हजार रुपए लूट लिए थे. तीनों बदमाश बैंक में लगे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे. घायल बदमाश से 1 लाख कैश, 58 हजार के नकली नोट, देसी तमंचा और बाइक बरामद हुई है.
नकली नोट बनाने का भी आरोप शातिर बदमाश गैंग बनाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. घायल बदमाश पर लगभग एक दर्जन लूटपाट के मुकदमे दर्ज हैं. यह अपने साथियों के साथ मिलकर नकली नोट बनाने का काम भी करते हैं. पुलिस ने नकली नोट छापने की एक प्रिंटर मशीन भी बरामद की है.
ये भी पढ़ें:
बस्ती: सीसीटीवी में कैद हुई भू-माफिया की गुंडागर्दी, पीड़ित परिवार ने लगाई गुहार, पुलिस भी लाचार
मदरसों पर मध्य प्रदेश की मंत्री ऊषा ठाकुर ने दिया आपत्तिजनक बयान, उलेमा बोले-नफरत की सियासत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























