Milkipur Upchunav Result: क्या फेल हो जाएगा सपा का दांव, जानिए पहले रुझान में कौन है आगे?
Milkipur Bypoll Result 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. हालांकि पहला रुझान सामने आ चुका है. लेकिन इस सीट पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर है.

Milkipur Bypoll Result 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू होने के बाद पहला रुझान सामने आ गया है. इस सीट पर पहले राउंड की गिनती पूरी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान (Chandrabhanu Paswan) आगे चल रहे हैं. वहीं पहले ही राउंड में समाजवादी पार्टी के लिए चुनौती खड़ी हो गई है. यहां सपा के उम्मीदवार अजीत प्रसाद (Ajit Prasad)पीछे चल रहे हैं. मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर है.
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है. इस सीट पर बुधवार को वोटिंग हुई थी और चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 65 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस सीट पर बीजेपी और सपा समेत कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में दांव लगा रहे हैं.
दो मुख्य पार्टियों के बीच लड़ाई
इस सीट पर उपचुनाव सपा और बीजेपी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है. बीते लोकसभा चुनाव में अयोध्या की सीट हारने के बाद खास तौर पर बीजेपी ने यह उपचुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी थी. हालांकि सपा ने उपचुनाव में अनेक स्थानों पर धांधली किये जाने के आरोप लगाये हैं. अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नैयर ने सपा प्रमुख द्वारा लगाए गए आरोपों का स्पष्ट रूप से खंडन किया था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस सीट पर खुद कई बार आ चुके हैं. जबकि कई मंत्रियों को भी बीजेपी ने चुनाव प्रचार में उतार रखा था. अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित इस सीट पर 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा. हालांकि मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी (सपा) के अजीत प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चंद्रभानु पासवान के बीच होने की उम्मीद है.
राजा भैया बोले- 'कोई मुस्लिम बहुल देश सेक्यूलर नहीं होता, भारत हिंदू बहुल है इसलिए सेक्यूलर है'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















