एक्सप्लोरर
उत्तराखंड में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये, रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता नापी गई
उत्तराखंड में मंगलवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। इस दौरान दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आये। इन झटकों से कहीं भी नुकसान की खबर नहीं है।

देहरादून, एजेंसी। उत्तराखंड में कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ, अल्मोडा, चंपावत और बागेश्वर सहित कई हिस्सों में मंगलवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके सुबह साढे सात बजे महसूस किये गये । भूकंप का केंद्र पिथौरागढ जिले में रौरा-नाचनी के पास पृथ्वी की सतह से 10 किलोमीटर नीचे था ।
पिथौरागढ के जिलाधिकारी वीके जोगदंडे के हवाले से केंद्र ने बताया कि भूकंप से किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है । भूकंप के दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इससे लोगों में दहशत मची रही। वहीं, पौड़ी जिले के कालागढ़ में भी हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कालागढ़ डैम प्रशासन के अनुसार कालागढ़ डैम पूरी तरह सुरक्षित है।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























