गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का धरना, जानें- क्या है मांग
उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों की देनदारी लंबित चल रही है। इसे लेकर किसानों में रोष है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
मेरठ, एबीपी गंगा। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर धरना दिया। धरने के साथ ही डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। सुबह करीब 11:00 बजे संगठन के बैनर तले सैकड़ों किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनकी मुख्य रूप से निम्न मांगे हैं।
प्रदेश के हर गन्ना किसान को पेराई सत्र 11-12 का 15 फ़ीसद प्रतिवर्ष की दर से ब्याज का भुगतान कराया जाए।
सरकार कोर्ट में हलफनामे के तहत 2012-13, 2013-14 और 14-15 का सात फीसद ब्याज का भुगतान तत्काल कराए जाए।
पेराई सत्र 2016 से आज तक के गन्ना भुगतान के विलंब का ब्याज 15 फीसद प्रति वर्ष दिलाया जाए।
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
ये लोग रहे शामिल
धरना देने वालों में मेरठ मंडल अध्यक्ष चौधरी रामवीर सिंह, चंद्रवीर, महेश सिंह, गुरमीत सिंह, कुलबीर सिंह, ओमप्रकाश, विजय पाल सिंह, दिलीप कुमार गुप्ता, अनिल सुभाष, देवी सिंह, कुंवर साहब आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















