ऑर्डर किया 'पनीर रोल' निकला Egg Roll, सच्चाई सामने आते ही रोने लगा परिवार, जानें पूरा मामला?
Meerut News: नितीश बुद्धीराजा ने कहा उनका परिवार विशुद्ध शाकाहारी है. उनके परिवार ने कभी अंडा नहीं खाया लेकिन अब उनका धर्म भ्रष्ट कर दिया गया. जब परिवार को पता चला कि अंडा खा लिया तो परिवार रोने लगा.
Meerut News Today: उत्तर प्रदेश के मेरठ में ऑनलाइन फूड डिलीवरी में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां मेरठ के एक मंदिर के सेवादार ने खाने के लिए ऑनलाइन 'पनीर रोल' ऑर्डर किया था, लेकिन कंपनी ने उन्हें 'एगरोल' भेज दिया. इस रोल को पूरे परिवार के लोगों ने खा भी लिया.
हालांकि जब परिवार को पता चला कि उन्होंने 'पनीर रोल' की जगह पर 'एगरोल' खा लिया है, तो सेवादार के पूरे परिवार का गुस्सा फूट पड़ा. परिवार के सदस्य ऑनलाइन भेजे गए खाने के जरिये धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगा रहा हैं.
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला मेरठ के सदर थाना इलाके के विश्व एन्क्लेव का है. यहां के रहने वाले नितीश बुद्धीराजा ने बताया कि वह अपनी ससुराल गया था, इस दौरान मैंने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्वीगी से 'बाप ऑफ रॉल' का वेज पनीर रोल ऑर्डर किया था.
बाप ऑफ रोल्स रेस्टोरेंट मेरठ में जीआईसी इंटर कॉलेज के सामने स्थित है. नितीश बुद्धीराजाराजा के मुताबिक, स्वीगी के डिलीवरी ब्वॉय के जरिये लाए गए 'एगरोल' को 'पनीर रोल' समझकर पूरे परिवार के लोगों ने खा लिया. अचनाक उन्हें पता चला कि वह पनीर रोल नहीं एग रोल था और उसमें पनीर के साथ अंडा भी मिलाया गया था.
'जानबूझकर किया गया धर्म भ्रष्ट'
नितीश बुद्धीराजा के मुताबिक, उनका परिवार विशुद्ध शाकाहारी है. उनके परिवार ने कभी अंडा नहीं खाया. लेकिन अब उनका धर्म भ्रष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि जैसे ही परिवार को पता चला कि पनीर की जगह अंडा खा लिया तो पूरा परिवार रोने लगा. नीतिश का आरोप है कि जानबूझकर पनीर में अंडा मिलाकर धर्म भ्रष्ट किया गया है. जब वो नाराजगी जताने जीआईसी के सामने 'बाप ऑफ रोल रेस्टोरेंट' पर पहुंचे तो वहां उन्हें धमकी दी गई और मारपीट करने की भी कोशिश की गई. आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो पुलिस को सूचना दी गई.
इस मामले में पुलिस ने रेस्टोरेंट पर काम करने वाले दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है. हालांकि रेस्टोरेंट मालिक मौके से भाग निकला. जिन कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है, उनमें से एक झारखंड का रहने वाला है.
हिंदूवादी नेता ने दी चेतावनी
इस घटना ने देखते देखते ही तूल पकड़ लिया. हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही के साथ नितिश बुद्धीराजा ने सदर थाने पहुंच कर तहरीर दी है. हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही का कहना है कि हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है. सचिन सिरोही के मुताबिक, 'बाप ऑफ रोल्स रेस्टोरेंट' में एक ही तवे पर पनीर और एग रोल बनाया जा रहा है, ये सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेशों की अवेहलना है. उन्होंने जबरन धर्म भ्रष्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
पुलिस जांच में जुटी
इस बारे में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सदर बाजार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. दो कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और नोटिस जारी कर छोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: मेरठ बिजली विभाग के एमडी की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार और लापरवाही बरतने वाले 5 अधिकारियों पर गिरी गाज