मेरठ: मोबाइल चलाने से मना करने पर हुआ झगड़ा, पति ने पत्नी पर कैंची से किया हमला
लायबा मंगलवार को मोबाइल देख रही थी. तभी साकिब ने मोबाइल चलाने से मना किया. तभी दोनों में झगड़ा हो गया. साकिब ने कैंची उठाकर पत्नी लायबा के कमर में घौंप दी. इसके बाद मोहल्ले के लोग वहां जमा हो गए.

Meerut Crime News: मेरठ में पति ने पत्नी को मोबाइल चलाने से मना किया तो झगड़ा हो गया और पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर घायल महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्याम नगर के रहने वाले साकिब ने दो शादी की है. एक पत्नी लायबा श्यामनगर में साकिब के साथ रहती है. उसका सात महीने का बच्चा है. जबकि दूसरी पत्नी सायमा श्यामनगर के दूसरे मकान में रहती है. 10 दिन पहले ही साकिब सायमा को लेकर गाजियाबाद शादी में गया था. इस बात पर पहली पत्नी लायबा और साकिब का झगड़ा हुआ था कि वह उसे लेकर शादी में क्यों नहीं गया.
क्या बोली पुलिस
लायबा मंगलवार को मोबाइल देख रही थी. तभी साकिब ने मोबाइल चलाने से मना किया. तभी दोनों में झगड़ा हो गया. साकिब ने कैंची उठाकर पत्नी लायबा के कमर में घौंप दी. इसके बाद मोहल्ले के लोग वहां जमा हो गए. घायल महिला को अस्पताल ले गए. जबकि मौके से आरोपी पति साकिब फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस को घरवालों ने सारी घटना बताई.
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर इतिहास रचने की तैयारी, 12 अप्रैल को होगा विश्वस्तरीय हनुमान चालीसा पाठ
सीओ कोतवाली आशुतोष ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इत्तेफाक नगर में पति पत्नी में विवाद हुआ था. पति ने पत्नी को मारने के इरादे से उसकी कमर में कैंची घोंप दी. घायल महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया. जबकि आरोपी साकिब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Source: IOCL





















