क्रिकेटर मोहम्मद शमी के पवित्र रमजान में रोजा नहीं रखने पर मौलाना शहाबुद्दीन भड़के, जानें क्या कहा
दुबई में टीम इंडिया के लिए चैंपियन ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद शमी के रोजा नहीं रखने पर बयानबाजी शुरू हो गई है. बरेली में मौलाना शहाबुद्दीन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

Ramzan 2025: क्रिकेटर मोहम्मद शमी इन दिनों दुबई में हैं और टीम इंडिया के ओर से चैंपियन ट्रॉफी खेल रहे हैं. इस दौरान रमजान का महीना चल रहा है, लेकिन उनके रोजा नहीं रखने पर अब सियासत शुरू हो गई है. बरेली में मौलाना शहाबुद्दीन ने क्रिकेटर की रोजा नहीं रखने पर कड़ी आलोचना की है. मौलाना ने कहा कि रोजा रखना इस्लाम में फर्ज करार दिया गया है.
बरेली में मौलाना शहाबुद्दीन ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर पवित्र रमजान के महीने के दौरान रोजा नहीं रखने पर कड़ी आलोचना की है. मौलाना ने कहा कि रोजा रखना इस्लाम में फर्ज करार दिया गया है. अगर कोई रोजा नहीं रखता है तो वह गुनहगार है. रोजा नहीं रखकर मोहम्मद शमी ने भी गुनाह किया है. उन्होंने मोहम्मद शमी को नसीहत देते हुए यह भी कहा है कि शरीयत के नियम कायदे है, उन्हें पालन करने की सभी की जिम्मेदारी है.
लंबे वक्त के बाद की वापसी
दरअसल, मोहम्मद शमी की लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. वह बीते कई महीनों तक फिटनेस की समस्या के कारण टीम से बाहर रहे हैं. हालांकि वापसी के बाद वह टीम इंडिया में लगातार बने हुए हैं. चैंपियन ट्रॉफी में भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है. मोहम्मद शमी ने स्वीकार किया कि भारत के अकेले प्रमुख तेज गेंदबाज होने के नाते उन पर काफी जिम्मेदारी है.
कानपुर के लाल का कमाल, दिव्यांग बच्चों के बोलने, देखने और सुनने के लिए बनाया 'द स्पेशल स्कूल' ऐप
चोट से उबरकर वापसी करने वाले शमी ने चोटिल जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान हर्षित राणा या हार्दिक पंड्या के साथ नयी गेंद संभाली है. शमी ने अभी तक टूर्नामेंट में आठ विकेट लिये हैं. उन्होंने आस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल में चार विकेट से मिली जीत के बाद मिश्रित जोन में कहा ,‘‘ मैं अपनी लय फिर हासिल करके टीम के लिये ज्यादा योगदान देने की कोशिश कर रहा हूं . दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाज टीम में नहीं है और मेरे ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी है.’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















