UP: मथुरा में सीएम योगी के दौरे के चलते ट्रैफिक डायवर्ट, जानें- कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद, कहां होगी पार्किंग?
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा में दीनदयाल उपाध्याय के स्मृति महोत्सव में शामिल होंगे. उनके इस कार्यक्रम को लेकर रूट डायवर्ट किया गया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो पंडित दीन दयाल उपाध्याय के स्मृति महोत्सव में हिस्सा लेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, सीएम योगी के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा ज़ोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. ट्रैफिक पुलिस ने भी दीनदयाल धाम के आसपास रूट डायवर्ट किया है.
सीएम योगी के दौरे को देखते हुए फरह अंडर पास से दीनदयाल धाम की ओर जाने वाले सभी भारी और कमर्शियल वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी. इस दौरान केवल वीआईपी कार्यक्रम में जाने वाली गाड़ियों को ही आगे जाने की इजाजत दी जाएगी. बाकी अन्य सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
इन जगहों पर रूट रहेगा डायवर्ट
रूट डायवर्जन के दौरान जाजम पट्टी की ओर से वाले सभी प्रकार के वाहन की आवाजाही पर रोक रहेगी. इस रूट से भी केवल कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहन ही आ-जा सकेंगे. अछनेरा की ओर से दीनदयाल धाम की ओर आने वाले वाहन गढ़ी पचौरी चौराहा से दीनदयाल धाम की ओर प्रतिबंधित रहेंगे.
दीनदयाल धाम के अंदर मुख्यमंत्री की फ्लीट के अलावा सभी प्रकार वाहन प्रतिबंधित रहेंगे और सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल चौराहा से दीनदयाल स्मृति भवन के मध्य दोनों ओर सभी तरह के वाहन पर रोक रहेगी,
इन जगहों पर पार्किंग के इंतजाम
- NH-19 से वीआईफी कार्यक्रम की ओर आने वाले वाहनों के लिए दौलतपुर गांव में पार्किंग होगी.
- अछनेरा से आने वाले वाहन शुभलाभ शीतग्रह कोल्ड स्टोरेज के पास पार्क किए जाएंगे.
- फराह अंडर पास से आने वाले वाहन मंशा देवी मंदिर के पास खड़े किए जा सकेंगे.
- वीआईपी तथा गणमान्य व्यक्तियों के वाहन दीनदयाल धाम में गेट नंबर तीन के पास पार्क होंगे.
- जाजम पट्टी की ओर से आने वाहनों को पार्क करने के लिए आरपीएस पचौरी कोल्ड स्टोरेज के पास व्यवस्था की गई है.
सीएम योगी का मथुरा के अलावा आज नोएडा और गाजियाबाद का भी दौरा है. सीएम योगी आज ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
UP Weather: यूपी के किन जिलों में आज बारिश का अनुमान? मानसून को लेकर भी आ गया बड़ा अपडेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















