'हमें फांसी दे दो... 'मथुरा में डाक अधीक्षक का धरने में सनसनीखेज प्रदर्शन, पत्नी-बेटे को भी साथ लाए
Mathura News :प्रवर डाक अधीक्षक विजेंद्र सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ रस्सी का फंदा लेकर धरना स्थल पर पहुंचे और बोले कि मुझे और मेरे परिवार को फांसी दे दो. ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

UP News: मथुरा में डाक विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) का धरना-प्रदर्शन चल रहा है. धरने के दौरान उस समय हड़कम्प मच गया, जब जब प्रवर डाक अधीक्षक विजेंद्र सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ रस्सी का फंदा लेकर धरना स्थल पर पहुंचे और बोले कि मुझे और मेरे परिवार को फांसी दे दो. उनकी इस हरकत से वहां हर कोई हैरान रह गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
यहां बता दें कि मथुरा के सिविल लाइन स्थित प्रधान डाकघर पर 10 जून को भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) ने डाक विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और प्रवर डाक अधीक्षक के कथित दुर्व्यवहार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था. यूनियन ने आरोप लगाया कि आधार कार्ड बनवाने में अवैध वसूली, रिश्वतखोरी हो रही है यही नहीं शिकायत करने पर अधिकारियों द्वारा धमकाया भी जा रहा है.
डाक अधीक्षक ने सबको चौंकाया
बुधवार को विजेंद्र सिंह पत्नी और बेटे के साथ रस्सी का फंदा लेकर धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मुझे व्हाट्सएप पर 40 बार कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई है. मेरे घर पर रात में कुछ अज्ञात लोग आए और चौकीदार को डराया. मेरा परिवार भयभीत है. मैं मरने को तैयार हूं, मुझे और मेरे परिवार को फांसी दे दो. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसने मामले को और तूल दे दिया है.
इस दौरान डाक अधीक्षक विजेंद्र सिंह ने दावा किया कि किसानों की मांगों का समाधान करने की कोशिश की गई, लेकिन यूनियन ने उनके अधिकारियों को बंधक बनाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि हमने जायज मांगों को सही करने की बात कही, लेकिन धरने पर आए लोगों ने हमारे अधिकारियों को नीचे बुलाकर बंधक बनाया और मुझसे नाक रगड़ने की बात कही. उन्होंने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
भारतीय किसान यूनियन का पक्ष
वहीँ उधर भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के जिलाध्यक्ष संजय पाराशर ने आरोप लगाया कि डाक विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि प्रवर डाक अधीक्षक पर अवैध वसूली और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप हैं. हमारी मांग है कि उनकी जांच स्वतंत्र समिति से हो और उन्हें पद से हटाया जाए. यूनियन ने धरना जारी रखने का ऐलान कर दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















