मथुरा में कई मकान ढहे, मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
UP News: मथुरा में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है, यहां कई मकान अचानक गिर गए हैं. मकानों में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. प्रशासनिक टीम मौके पर मौजूद है.

Mathura News: मथुरा में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है, यहां कई मकान अचानक गिर गए हैं. मकानों में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. साथ ही राहत- बचाव कार्य जारी है. थाना गोविंद नगर इलाके में कच्ची सड़क की घटना बताई जा रही है.
इस घटना पर CO सिटी भूषण वर्मा ने बताया, "हमें सूचना मिली कि मसानी थाना क्षेत्र में एक इमारत ढह गई है. फिलहाल मलबा हटाने का काम चल रहा है. नगर निगम की टीम जेसीबी के साथ मौके पर मौजूद है, हम जांच कर रहे हैं कि कितने लोग फंसे हैं." वहीं इस हादसे में मलबे के नीचे दबने से अब तक तीन लोगों की मौत हुई है. जिसमें एक 35 वर्षीय युवक तोताराम सैनी और दो बच्ची काजल (4 साल) और यशोदा (6 साल) शामिल हैं.
वहीं इस हादसे पर मथुरा डीएम सीपी सिंह ने कहा, "यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लिया है. घायलों का इलाज कराया जाएगा और मृतकों के लिए मुआवजे की घोषणा की जाएगी."
खबर अपडेट की जा रही है...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















