Amit Shah Mathura Visit: गृह मंत्री अमित शाह का मथुरा दौरा आज, इस महोत्सव में लेंगे हिस्सा, जानें पूरा कार्यक्रम
Mathura News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को अयोध्या आ रहे हैं. वे दोपहर 1.20 बजे वृंदावन हेलीपैड पहुंचेगे. इसके बाद वे साध्वी ऋतंभरा के षष्ठीपूर्ति महोत्सव में हिस्सा लेंगे.

Amit Shah Mathura Visit: लोकसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही हैं, नेताओं के दौरे तेज होते जा रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को यानी की आज मथुरा दौरे पर आ रहे हैं. मथुरा में अमित शाह करीब ढ़ाई घंटे रहने वाले हैं. शाह यहां आज दोपहर 1.20 बजे यहां पहुंचेगे. गृहमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को दोपहर 1.20 बजे मथुरा के वृंदावन हेलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद वे दोपहर 1.30 बजे साध्वी ऋतंभरा के वात्सल्य गांव पहुंचेंगे. अमित शाह यहां सद्गुरु कुटीर में दोपहर का भोज करेंगे. इसके बाद वे साध्वी ऋतंभरा के षष्ठीपूर्ति महोत्सव में हिस्सा लेंगे. बताया गया कि वे दोपहर 2 बजे इस महोत्सव में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के तहत 3.30 बजे वृंदावन हेलीपैड पहुंचेगे और 3.40 बजे दिल्ली रवाना होंगे.
षष्ठी महोत्सव में करेंगे शिरकत
दरअसल शनिवार को वृंदावन के वात्सल्य गांव में दीदी मां साध्वी ऋतंभरा के षष्ठी महोत्सव का शुभारंभ हुआ. जिसमें शामिल होने गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं. षष्ठीपूर्ति महोत्सव में रविवार को गृह मंत्री अमित शाह के आवागमन के मद्देनजर 31 दिसंबर से दो जनवरी तक के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट डावर्जन प्लान लागू किया है.
शनिवार आए थे सीएम पुष्कर सिंह धामी
इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को मथुरा में साध्वी ऋतंभरा के षष्ठी पूर्ति महोत्सव में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने साध्वी ऋतंभरा को वात्सल्य और ममता की प्रतिमूर्ति बताते हुए है सभी को इसकी शुभकामनाएं दी. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि 22 जनवरी को करोड़ों देशवासियों का रामलला को उनकी जन्मस्थली पर विराजमान करने का सपना पूरा होने जा रहा है. आज रामलला अपनी जन्मभूमि पर ऐसे समय विराजमान हैं जब भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गया है और सनातन संस्कृति की ध्वजा चारों ओर लहरा रही है.
ये भी पढ़ें: Basti News: शिक्षा के मंदिर में गुरूजी फूंकते हैं गांजा, शिकायत सही पाए जाने पर DIOS का एक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















