एक्सप्लोरर
Kanpur Crime: बेटे को फांसी पर लटकाया, फिर खुद भी कर ली खुदकुशी; इसलिए उठाया ये खौफनाक कदम
Kanpur Crime: कानपुर में एक शख्स ने पहले अपने बेटे को फांसी पर लटकाया और फिर खुद भी फांसी के फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत के बाद से पति डिप्रेशन में चल रहा था।

कानपुर, एबीपी गंगा। कानपुर के हरबंस मोहाल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पत्नी की मौत से आहत पति ने अपने बेटे को फांसी के फंदे पर लटका दिया और फिर खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक एक्सपर्ट जांच पड़ताल में जुट गई है।

हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र के रहने वाले हेमंत कनोडिया की पत्नी की दो महीने पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत के बाद हेमंत डिप्रेशन में चला गया था। इसी डिप्रेशन के चलते हेमंत ने अपने आठ साल के बेटे अनय को पहले फांसी के फंदे पर लटका दिया और उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

हेमंत के भाई प्रभात कनोडिया ने बताया कि होली के पहले इनकी पत्नी की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ये डिप्रेशन में रहने लगे थे। इनको डिप्रेशन से बाहर निकालने के लिए काम करने को कहा गया, लेकिन लॉकडाउन हो गया, जिससे ये घर पर ही रह गए। उनका कहना है कि कल से इनका फोन बंद चल रहा था, जिसपर सुबह जब घर पहुंचे, तब जानकारी मिली कि उन्होंने फांसी लगा ली है।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















