रायफल चोरी के मामले में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
रायफल चोरी के मामले में पुलिस फायर वाचर को हिरासत में लिया था. इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

रामनगर: कालागढ़ कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की झिरना रेंज से राइफल चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि थाने में पिटाई के बाद उक्त युवक की मौत हुई है. युवक के परिजन थाने के बाहर पहुंचे और शव को रख कर खूब हंगामा किया. मृतक के परिजन थाने का घेराव करते हुए और शव को रखकर मुआवजे की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और जमकर हंगामा किया. मामला कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की झिरना रेंज का है, जहां एक चौकी से कुछ दिन पहले एक राइफल गायब हो गई थी. वन विभाग ने राइफल गुम होने की सूचना कालागढ़ पुलिस को दी. आरोप है कि पुलिस ने वन विभाग के एक पूर्व में नियुक्त सुनील उर्फ सोनू पुत्र जगराम निवासी फतेपुर धारा फायर वाचर से शक के आधार पर पूछताछ की. वन विभाग ने अज्ञात पर राइफल चोरी का आरोप लगाकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
फायर वाचर सुनील उर्फ सोनू कुमार की उपचार के दौरान मौत हो गई. सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों व किसान यूनियन ने कालागढ़ थाने पहुंचकर मृतक के शव के साथ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सोनू कुमार की मृत्यु पर पुलिस एवं वन विभाग के खिलाफ बेवजह प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. उन्होंने मांग की कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग की. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की मारपीट के चलते ग्रामीण की हालत बिगड़ी थी. रात में उपचार के लिए बिजनौर ले जाते समय युवक की मृत्यु हो गयी.
पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत
कालागढ़ में बड़ी संख्या में क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीण थाने के सामने जमा हो गए. बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारी वन वाचर के शव के साथ मौके पर अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे. उधर पुलिस ने थाने के गेट को बंद कर दिया. जिससे ग्रामीणों का गुस्सा और भी अधिक बढ़ गया. गेट पर ही पुलिस व ग्रामीणों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई. थाना कार्यालय के सामने पुलिस अधिकारी व ग्रामीणों के बीच तीखी नोक झोक हुई. ग्रामीणों ने शव को थाना परिसर में रखकर जोरदार प्रदर्शन किया. मृतक की पत्नी कमलेश देवी ने बताया कि उसके पति सोनू कुमार को कालागढ़ थाने में थर्ड डिग्री का प्रयोग करते हुए उसको प्रताड़ित किया. मरणासन्न हालत में उसे रिश्तेदारों के साथ अस्पताल लेकर गए।.रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिस पर सुबह उसका शव लेकर थाने आए. यहां वन विभाग के अधिकारियों व पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
जांच का आश्वासन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी पी रेणुका देवी ने बताया कि, वन विभाग की एक राइफल चोरी हुई थी, जिसे लेकर सुनील उर्फ सोनू से पूछताछ की जा रही थी इस दौरान उसकी तबियत खराब हुई और उसे घर भेज दिया गया. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी. उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर सही ढंग से जांच होगी और इसमें जो भी दोषी पाया जायेगा उसके विरुद्ध कार्यवाही भी होगी.
ये भी पढ़ें.
गुरु पूर्णिमा के मौके पर भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, अपने गुरु का पूजन कर लिया आशीर्वाद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























