उन्नाव: टीवी चोरी के शक में अधेड़ की सिर कुचलकर हत्या, इलाके में फोर्स तैनात
उन्नाव में अधेड़ उम्र के एक शख्स की दबंगों ने सिर कुचलकर हत्या कर दी है. पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है.

उन्नाव, एबीपी गंगा। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के बगहरी गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गांव में एलईडी टीवी चोरी के शक में एक अधेड़ की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद इलाके में कोहराम मच गया है. इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों को गिरफ्त में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. मृतक का नाम लाल सिंह (48) था.
ये घटना मंगलवार शाम की है, जब बोलेरो सवार कुछ दबंगों ने लाल सिंह को उसी के घर में बंधक बना लिया. दबंगों ने पहले लाल सिंह का लाठी-डंडों से पीटा फिर उसके बाद सिर पर वार कर निर्मम हत्या कर दी. लाल सिंह की हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई. पूरे इलाके मे दहशत का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. चार थानों की फोर्स को गांव में तैनात किया गया है.
शुरुआती जांच में पता चला है कि लाल सिंह का दो दिन पहले पड़ोसी से विवाद हुआ था. पड़ोसी बाबुल ने लाल सिंह पर टीवी चोरी का आरोप लगाया था. हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच मामले का समझौता कर दिया था, लेकिन मंगलवार को बाबुल ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाल सिंह की जान ले ली. एसपी की अगुवाई में डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने बारीकी से निरीक्षण किया है. पुलिस ने बोलेरो मालिक समेत पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















