Mainpuri Bypoll: मैनपुरी में वोटर्स से डिंपल यादव बोलीं- '4 तारीख को अपने घर पर मत सोना', बताई ये वजह
Mainpuri News: नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि जब प्रदेश में नेताजी की सरकार थी. तब नेताजी ने अपने कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के युवाओं को नौकरियां दी और बेरोजगारों को रोजगार दिया.

Mainpuri News: समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने मैनपुरी के कस्बा कुरावली पहुंचकर चुनाव कार्यालय में नुक्कड़ जनसभा को संबोधित करते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैनपुरी में जो भी विकास दिख रहा है, नेताजी की देन है, क्योंकि उन्होंने मैनपुरी की जनता को अपना परिवार माना है. आज हमारे बीच नेताजी मौजूद नहीं है, उनकी गैर मौजूदगी में चुनाव हो रहा है. इसी के साथ उन्होंने समाजवादी पार्टी के हित में मतदान कर नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि देने की अपील की.
वहीं डिंपल यादव ने युवा मतदाताओं को आगाह करते हुए कहा कि 4 तारीख को आप लोग अपने घर पर नहीं सोइएगा, कहीं भी सो जाइएगा और 5 तारीख को आपको कोई भी हाथ नहीं लगा सकता है. सब अपना वोट धड़ल्ले से दीजिएगा, क्योंकि 6 तारीख को सब यहां से गायब हो जाएंगे.
नेताजी ने युवाओं को रोजगार दिया नौकरियां दी
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि जब प्रदेश में नेताजी की सरकार थी. तब नेताजी ने अपने कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के युवाओं को नौकरियां दी और बेरोजगारों को रोजगार दिया. इसी के साथ उन्होंने पेंशन महिला को वृद्धा पेंशन दी, लेकिन आज बीजेपी सरकार में युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश की जनता में सभी वर्गों को मुफ्त दवाई, मुफ्त पढ़ाई फ्री में दिलाने का काम किया. आज भी यही योजना चल रही है, लेकिन यह बीजेपी सरकार अब ना तो शिक्षा मुफ्त दे पा रही और ना ही दवाई. इस वक्त सरकारी अस्पतालों में दवाइयां मौजूद नहीं है.
प्रशासन पर साधा निशाना
डिंपल यादव ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सारे काम प्रशासन कर रहा है. प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रशासन सख्ती कर सकता है, लेकिन महिलाओं से कोई नहीं लड़ पाएगा. हमारी बेटियां और महिलाएं नारी शक्ति का रूप हैं और आप लोगों को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता है. डिंपल यादव ने युवा मतदाताओं को आगाह करते हुए कहा कि 4 तारीख को आप लोग अपने घर पर नहीं सोइएगा, कहीं भी सो जाइएगा और 5 तारीख को आपको कोई भी हाथ नहीं लगा सकता है. सब अपना वोट धड़ल्ले से दीजिएगा, क्योंकि 6 तारीख को सब यहां से गायब हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें:-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















