महेंद्र भट्ट बने लगातार दूसरी बार बने उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी में निर्विरोध हुआ चुनाव
Uttarakhand BJP State President: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से महेंद्र भट्ट पर ही भरोसा जताया है. पार्टी ने उन्हें फिर से प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान सौंपी हैं.

Uttarakhand BJP State President: उत्तराखंड बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो गया है. पार्टी ने एक बार फिर से महेंद्र भट्ट पर ही भरोसा जताया है. जिसके बाद उन्हें दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान दी गई है. इस संबंध में मंगलवार को बीजेपी की प्रांतीय परिषद की बैठक हुई, जिसमें महेंद्र भट्ट के नाम की औपचारिक रूप से घोषणा कर दी गई.
बीजेपी की प्रांतीय परिषद की बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, बीजेपी के तमाम विधायक और प्रदेश सरकार के तमाम कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे. महेंद्र भट्ट उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी करीबी माने जाते हैं. पहले से ही उन्हें दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की भी चर्चा की जा रही थी.
दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए महेंद्र भट्ट
एबीपी न्यूज ने पहले इसे लेकर जानकारी दी थी कि महेंद्र भट्ट को एक बार फिर से बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. आज इस बात पर प्रदेश भाजपा ने अपनी मुहर भी लगा दी है. अब महेंद्र भट्ट के लिए अपना रिकॉर्ड बरकरार रखना होगा. प्रदेश में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है. ऐसे में उनके सामने पंचायत चुनाव और फिर 2027 के विधानसभा चुनाव को जीतने की चुनौती होगी.
इससे पहले महेंद्र भट्ट विधानसभा, लोकसभा और निकाय चुनाव अपने कार्यकाल में करा चुके है और पार्टी को जीत भी दिला चुके है. अब उनको आने वाले चुनावों में फिर से अपना दम दिखाना होगा. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में महेंद्र भट्ट को दोबारा चुने जाने पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दासोनी ने कहा कि बीजेपी में आंतरिक आपातकाल लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि एक ही व्यक्ति ने नामांकन किया और उसे ही चुन लिया गया. ये सब पहले से तय था बस ड्रामा किया जा रहा था.
बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा ये बात कौन कर रहा है जिस पार्टी में कोई संविधान नहीं है जहां हाईकमान एक नाम देता है और वही अध्यक्ष होता है. कांग्रेस खिसयानी बिल्ली की तरह है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















