'हम 100 करोड़ हैं, तुझे कब्र भी नसीब नहीं होगी', यति नरसिंहानंद ने दी तौकीर रजा को चुनौती
महंत यति नरसिंहानंद ने कहा कि मौलाना तौकीर रजा पर निशाना साधते हुए कहा तुम 200 करोड़ होकर भी 90 लाख यहूदियों का बाल भी नहीं उखाड़ पाए. हम तो फिर भी अभी 100 करोड़ से ज्यादा हैं.

Maulana Tauqeer Raza Statement: इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष और इस्लामिक धर्मगुरू मौलाना तौकीर रजा के भड़काऊ बयान बवाल बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद ने इस लेकर तौकीर रजा पर तीखा पलटवार किया है. उन्होंने तौकीर रजा का चेतावनी देते हुए का कि वो उस दिन से डरे जिस दिन उनका कोई शिष्य हिन्दुओं की कमान संभालेगा. उस दिन उसे कब्र भी नसीब नहीं होगी.
महंत यति नरसिंहानंद ने कहा कि मौलाना तौकीर रजा पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं उसके जैसों को दो कौड़ी का भी नहीं कह सकता क्योंकि उसके जैसे गद्दार लोगों ने बाप दादाओं की इज्जत का भी ख्याल नहीं है. ना ही उनकी बातों का ख्याल है. हमारा भारत जब धर्म के आधार पर बंटा था तब हमारे बाप दादाओं उसके बाप दादाओं पर रहम करके यहां रहने दिया लेकिन वो तुम्हें सही से समझा नहीं पाए.
यति नरसिंहानंद ने दी चुनौती
उन्होंने कहा कि तुम्हारे पूर्वजों ने तो ये समझा था कि तुम सबकी पीढ़ियां पहले हिन्दू ही थी. एक तरह से तुम भी हमारा ही परिवार हो लेकिन तुम्हारे जैसे लोग ये समझ नहीं पाए. आज तू कह रहा है कि तेरे नौजवान अगर सड़क पर आ जाएंगे तो हमारी रूह कांप जाएगी. अरे.. मौलाना अब पूरी दुनिया ने इस्लाम का सच जान लिया है. तुम 200 करोड़ होकर भी 90 लाख यहूदियों का बाल भी नहीं उखाड़ पा रहे हो. हम तो फिर भी अभी 100 करोड़ से ज्यादा हैं.
यति नरसिंहानंद ने कहा कि तू हमें धमकी देने की तेरी औकात नहीं है. तौकीर रजा उस दिन से डर जिस दिन मेरा कोई शिष्य हिन्दुओं की कमान के संभालेगा. जिस दिन मेरे शिष्य भारत के सबसे बड़े धर्मगुरू होंगे. तुझे कब्र भी नसीब नहीं होगी.
बता दें कि इससे पहले मौलाना तौकीर रजा ने जयपुर में एक कार्यक्रम में भड़काऊ बयान देते हुए मुसलमानों को एकजुट होकर दिल्ली का घेराव करने का आह्वान किया था. उन्होंने कहा कि "हमारे नौजवान बुजदिल नहीं है. हमने अपने नौजवान को कंट्रोल कर रखा है जिस दिन आउट ऑफ कंट्रोल हो गए तो तुम्हारे बस की बात नहीं इन्हें रोक पाना."
WATCH: कुंदरकी में पुलिसवालों से भिड़ गए चंद्रशेखर आजाद, इस बात पर आया गुस्सा, जानें- मामला?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























