Mahakumbh Highlights: आज सुबह 8 बजे तक 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई पवित्र डुबकी
Mahakumbh Amrit Snan Live: आज सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. 1 फरवरी तक 33.61 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं.

Background
Mahakumbh Basant Panchami Snan Live: महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु त्रिवेणी संगम घाट पर पावन स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. 1 फरवरी तक 33.61 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. वहीं अब बसंत पंचमी पर होने वाले अमृत स्नान की तैयारी भी लगभग पूरी हो गई है.
सीएम योगी आदित्यनाथ जब शनिवार को प्रयागराज के दौरे पर आए थे तो उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान इन तैयारियों की समीक्षा की है. मौनी अमावस्या से पहले हुए हादसे के बाद अब प्रशासन सतर्क है. सीएम योगी ने व्यवस्थाओं को ‘जीरो एरर’ रखने के निर्देश दिए हैं. किसी भी स्तर पर चूक की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए.
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिन सेक्टर्स में कतिपय समस्याएं हैं, वहां सीनियर अधिकारी स्वयं विजिट करें. महाकुंभ को लेकर लोगों में उल्लास है. बहुत दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. दो अधिकारी कंट्रोल रूम से व्यवस्था की निगरानी करें, बाकी अधिकारी बॉर्डर, शहर और मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें. 2 और 3 फरवरी हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होगा.
क्रॉस मूवमेंट को रोकना होगा- सीएम योगी
उन्होंने कहा कि प्रमुख स्नान पर्वों और उसके पहले और बाद में किसी तरह का कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं लागू होगा. उन्होंने क्राउड मैनेजमेंट को और बेहतर बनाने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमें सभी स्थलों पर क्रॉस मूवमेंट को रोकना होगा. मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बसों को तिरछा या बेतरतीब खड़ा नहीं होने दें, इससे जाम की स्थिति पैदा होती है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की आवाजाही बाधित नहीं होनी चाहिए. बसंत पंचमी के दिन सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए. बसंत पंचमी को लेकर अभी एक दिन का समय है, सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर विभागीय और अंतर्जनपदीय समन्वय बनाकर आयोजन को सफल बनाएं. 3 फरवरी के अमृत स्नान को हर हाल में सफल बनाना है. जिन जगहों पर भी बैरियर लगाए जाएं, उन्हें मजबूती से स्थापित किया जाए.
पिछले तीन महाकुंभों की तुलना में इस बार की व्यवस्था अद्भुत- श्री श्री रविशंकर
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर अपने प्राइवेट जेट से विभिन्न देशों के 10-12 शिष्यों के साथ महाकुंभ में आए हुए हैं. आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह उनका चौथा महाकुंभ है. पिछले तीन महाकुंभों की तुलना में इस बार की व्यवस्था अद्भुत है.
आज सुबह 8 बजे तक 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई
महाकुंभ में संगम के दौरान पवित्र डुबकी लगाने के लिए भक्तों का आना जारी है. 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है. आज सुबह 8 बजे तक 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















