Mahakumbh 2025 Live: प्रयागराज जाने को तैयार नहीं गाड़ी वाले, कहा- ड्राइवर परेशान हो जा रहे हैं
Mahakumbh 2025 Traffic on Magh Purnima Snan Live: प्रयागराज महाकुंभ में माघ पूर्णिमा स्नान से पहले राज्य सरकार ने जिला और महाकुंभ प्रशासन को अहम आदेश जारी किए हैं.

Background
Mahakumbh Magh Purnima Snan: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी है. इस बीच बिहार और मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में जाम है. वहीं प्रयागराज जिले की सीमाओं पर भी जाम लगा हुआ है.
उधर, सीएम ने ने महाकुम्भ से जुड़े सभी अधिकारियों को मेला क्षेत्र में बसंत पंचमी जैसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति महाकुम्भ का हिस्सा बनना चाहता है, उसे किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए. साथ ही, श्रद्धालुओं से अपील की कि प्रयाग में वह जिस घाट के नजदीक हों, वहीं स्नान कर लें, सभी मां गंगा के ही घाट हैं.
सीएम ने महाकुम्भ मार्ग पर यातायात थमने न देने और पार्किंग स्थलों का सही उपयोग करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर दिशा से वाहन प्रयागराज आ रहे हैं. ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि सड़कों पर कहीं भी वाहनों की कतार न लगने पाए. कहीं भी जाम की स्थिति न हो.
वहीं 12 फरवरी, 2025 को माघी पूर्णिमा के स्नान के दृष्टिगत 'प्रयागराज महाकुम्भ' में ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है. मेला क्षेत्र में सुचारु रूप से श्रद्धालुओं का स्नान संपन्न कराने के लिए दिनांक 11/02/2025 को प्रात: 4:00 बजे से आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के अतिरिक्त संपूर्ण मेला क्षेत्र No Vehicle Zone रहेगा.
बता दें प्रयागराज महाकुंभ का पांचवा स्नान पर्व माघी पूर्णिमा कल बुधवार 12 फरवरी को है. इस मौके पर आस्था के मेले में देश विदेश से आए हुए दो करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के त्रिवेणी की धारा में डुबकी लगाने की उम्मीद है. माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ ही संगम की रेती पर पिछले एक महीने से चल रहा कल्पवास भी समाप्त हो जाएगा. महाकुंभ में कल्पवास कर रहे तकरीबन 10 लाख संत महात्मा और श्रद्धालु माघी पूर्णिमा के स्नान के बाद धीरे-धीरे कर अपने-अपने आश्रमों और घरों को वापस लौटने लगेंगे. कुछ लोग पूर्णिमा के स्नान के बाद ही महाकुंभ क्षेत्र से विदा लेंगे, जबकि ज्यादातर लोग 14 फरवरी को त्रिजटा का स्नान करने के बाद लौटेंगे. संगम की धरती पर पिछले पचास सालों से कल्पवास कर रहे अखिल भारतीय दंडी
संन्यासी परिषद के संरक्षक नागेश्वर धाम पीठाधीश्वर स्वामी महेशाश्रम जी महाराज के मुताबिक माघ महीने की पूर्णिमा पर प्रयागराज के संगम पर स्नान करने वालों को अनंत गुना फल मिलता है. इस मौके पर यहां अदृश्य रूप से मौजूद देवगण श्रद्धालुओं पर अपनी विशेष कृपा बरसाते हैं. उनके मुताबिक इस दिन दान पुण्य का बहुत महत्व होता है. स्वामी महेशाश्रम जी महाराज का कहना है कि संगम की रेती पर लगातार 12 सालों तक कल्पवास करने वालों को जीवन मरण के बंधन से मुक्ति मिलती है और उसे कल्पवास की प्राप्ति होती है. माघी पूर्णिमा हालांकि आज शाम से ही शुरू हो जाएगी, लेकिन श्रद्धालु उदया तिथि की वजह से कल यानी 12 फरवरी को ही स्नान करेंगे. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त यानी सुबह 3:24 से सुबह 5:27 बजे के बीच स्नान करने का विशेष महत्व है.
क्या बोले डीआईजी वैभव कृष्ण?
महाकुंभ मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा - कल माघी पूर्णिमा का पवित्र स्नान है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे उसके लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है. आज सुबह 4 बजे से कुम्भ मेला क्षेत्र में हमने नो व्हीकल जोन इम्प्लीमेंट किया हुआ है जिसमें केवल आवश्यक सेवाओं की जो गाड़ियां हैं वही भेजी जा रही हैं. आवश्यक सेवाओं की गाड़ियों में केवल जैसे पानी की गाड़ियां और गैस सिलेंडर की गाड़ियां हैं उनको ही अलाउ किया जा रहा है. माघी पूर्णिमा से पहले भी काफी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं और आज रात में और ज्यादा श्रद्धालु आने की उम्मीद है. कुम्भ मेला क्षेत्र में लगभग 10 लाख कल्पवासी भी रह रहे हैं उनकी भी निकासी की व्यवस्था की जा रही है. कल जब श्रद्धालु वापस जाने लगेंगे तब हम कल्पवासियों के वाहनों को अलाउ करेगें. हमारा जो कल का यातायात का व्यवस्थापन है उसके लिए हमने सभी तरह की तैयारियां कर ली हैं. हमने ऐसी व्यवस्था की है की कहीं भी जाम जैसी स्तिथि ना हो. कुम्भ मेला क्षेत्र में जितने भी आने वाले मार्ग हैं वह सभी सुचारु रूप से चल रहे हैं ,किसी में भी जाम नहीं है ,सुगमता से हर जगह स्नान चल रहा है.
महाकुंभ पहुंचे बिहार के नेता
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महाकुंभ पर कहा, मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने यहां आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए इतनी अच्छी व्यवस्था की है. मैं योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं." बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, "मैं प्रशासन, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं. देशभर से लोग आ रहे हैं, उत्तर प्रदेश प्रशासन ने जो व्यवस्था की है, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं. कुंभ में 42 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई है. हर हिंदू इस जगह पर आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है. दुनियाभर से अलग-अलग समुदायों के लोग यहां आ रहे हैं."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















