महाकुंभ में भगदड़ पर डिंपल यादव का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- पूरी मशीनरी ने छिपाई सच्चाई
Mainpuri से सांसद Dimple Yadav ने Maha Kumbh Stampede को लेकर योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सच्चाई छिपाई गई है.

Maha Kumbh Stampede: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ पर राज्य स्थित मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने योगी सरकार पर गंभीर सवाल किए हैं. सोशल मीडिया साइट एक्स पर डिंपल ने दावा किया कि सरकार जितनी मौत बता रही है, संख्या उससे ज्यादा है.
मैनपुरी सांसद ने लिखा- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी सरकार के भीतर दया और सहानुभूति नहीं बची है. प्रयागराज में कुंभ के दौरान 29 जनवरी को सीएम से हमें यह उम्मीद थी कि वह मृतकों के परिजनों के प्रति ईमानदारी प्रकट करेंगे और तत्काल सहायता होगी. इसकी जगह पूरा प्रशासन, इस सच्चाई को दबाने में लग गई कि 29 जनवरी को ही 2 जगहों पर भगदड़ हुई थी. एक संगम नोज और दूसरा झूंसी में. जिसकी वजह से कई और लोग मारे गए. शाम को अधिकारियों ने जानकारी दी.
मानवता को कर दिया कलंकित- डिंपल यादव
मैनपुरी सांसद ने लिखा- डिंपल ने कहा- जो तस्वीरें हम देख रहे हैं, वह विचलित करने वाले हैं. जब मैं इससे संबंधित विजुअल्स देखती हूं तो मेरा दिल कचोटता है. मुझे पूरा भरोसा है कि जो लोग यह विजुअल्स देख रहे होंगे, वह भी दर्द को समझ और निराशा को महसूस कर पा रहे होंगे.
सपा सांसद ने कहा कि प्रकृति इस अमानवीय व्यवहार को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. उनके घड़ियाली आंसू स्वीकार नहीं होंगे. बीजेपी सरकार में कोई मानवीयता नहीं बची है. अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए सपा सांसद ने लिखा कि जिस तरह से इन्होंने अपनी भूमिका निभाई वह शर्मनाक है. मानवता को कलंकित करने वाली इस घटना को कोई कभी भूल नहीं सकता.
बता दें अभी तक के दावों के अनुसार मौनी अमावस्या के दिन तीन जगहों पर भगदड़ मची थी हालांकि प्रशासन और राज्य सरकार ने अभी तक सिर्फ 1 की ही पुष्टि की है, जिसमें 30 लोगों के मारे जाने की सूचना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















