लखनऊ में बदला मौसम का मिजाज, दिन में छाया अंधेरा, झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से मिली राहत
लखनऊ में बदला मौसम का मिजाज, दिन में छाया अंधेरा, झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से मिली राहत

Lucknow Weather News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार, 10 अप्रैल को मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. सुबह से ही सूर्य देवता नजर नहीं आए और हल्का अंधेरा छाया रहा लेकिन लीची देर में शुरू हुई बारिश ने तपिश और उमस ने लोगों को बड़ी राहत दी.
बीते कई दिनों से लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी. लखनऊ में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिससे शहरवासियों को चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि गुरुवार सुबह को आई बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया और लोगों ने राहत की सांस ली.
चारबाग, हजरतगंज, गोमती नगर, आलमबाग, अलीगंज, इंदिरा नगर समेत कई इलाकों में बारिश हुई. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई बारिश का आनंदलेता नजर आया. सड़कों पर ठंडी हवा और बारिश की फुहारों ने लोगों का मन मोह लिया.
कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. आने वाले एक-दो दिनों तक मौसम इसी तरह सुहाना बना रह सकता है और गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले सप्ताह में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कभी-कभार हल्की फुहारें पड़ सकती हैं.हालाकि इस बारिश से जन मानस के साथ साथ जीव जंतुओं को भी काफ़ी राहत मिली है .
फिलहाल लखनऊ में मौसम सुहावना बना हुआ है और लोग गर्मी की तपिश से राहत पाकर खुश हैं. मौसम का यह बदला मिजाज शहरवासियों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आया है.
Source: IOCL






















