लखनऊ: घर के अंदर जुआ खेल रहे 28 लोग गिरफ्तार, 10 लाख कैश बरामद
लखनऊ पुलिस ने जानकी पुरम इलाके में छापेमारी कर 28 आरोपियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लगभग 10 लाख रुपये कैश मिला है.

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने जानकी पुरम इलाके में छापा मारकर 28 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में कैश बरामद किया है.
जानकीपुरम पुलिस और डीसीपी उत्तरी की क्राइम टीम ने मिलकर जानकी पुरम के एक मकान में छापा मारा था. इस दौरान 28 आरोपियों को जुआ खेलते पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चार कार, 8 बाइक, 34 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इसके अलावा करीब 10 लाख रुपये कैश भी मिला है.
Lucknow Police took into custody 28 people who were caught gambling in Janki Puram yesterday. "Two four-wheelers, 8 bikes, 34 mobile phones & around Rs 10 lakh in cash have been recovered. Action will be taken against them under the gangster act," a police officer said. pic.twitter.com/uiMN9ikuNv
— ANI UP (@ANINewsUP) April 9, 2021
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
उत्तराखंड में भी बनेगा लव जिहाद पर कानून? जानिए क्या बोले सीएम तीरथ सिंह रावत
योगी सरकार का बड़ा फैसला- इन जिलों में सरकारी-निजी दफ्तरों में 50% कर्मचारी ही करेंगे काम
Source: IOCL























