Lucknow News: सितंबर से जनेश्वर मिश्र पार्क में लोग उठा सकेंगे जुरासिक पार्क का लुफ्त, 95 फीसदी काम हुआ पूरा
UP News: लखनऊ वासी सितंबर से जनेश्वर मिश्र पार्क का लुत्फ उठा सकेंगे. बता दें कि पार्क के निर्माण में स्कल्पचर आदि के निष्प्रयोज्य वस्तुओं, गाड़ियों के स्क्रैप, टायर आदि के प्रयोग किए गए हैं.

Lucknow News: लखनऊ में घूमने आने वाले लोगों के लिए अब एक और सौगात लखनऊ विकास प्राधिकरण दे रहा है. अब जनेश्वर मिश्र पार्क के अंदर ही लोग 5 एकड़ में बन रहे जुरासिक पार्क का आनंद ले सकेंगे. जनेश्वर मिश्र पार्क के अंदर 5 एकड़ की भूमि में जुरासिक पार्क का निर्माण हो रहा है. यह जुरासिक पार्क अगले महीने आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा . जानकारी के मुताबिक इसका 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है और बचा हुआ काम अगले 1 महीने में पूरा हो जाएगा. अधिकारियों ने यहां निरीक्षण के दौरान यहां बिजली आपूर्ति को लेकर के लेसा से भी संपर्क किया है.
आपको बता दे की जनेश्वर मिश्र पार्क के अंदर डायनासोर पार्क बनाया जा रहा है. इस पार्क में किंग कोंग , मैमथ, गॉडजिला और डायनासोर की कई प्रजातियों की रियल साइज मॉडल लगाए जा रहे हैं. यह सभी मॉडल सेंसर से लैस है और इनमें साउंड इफेक्ट भी डाला गया है. इस मॉडल में दर्शकों को डायनासोर की ब्रीथिंग, साउंड इफेक्ट के साथ मूवमेंट भी मिलेगा. साथ ही इस पार्क में स्कल्पचर आदि के निष्प्रयोज्य वस्तुओं, गाड़ियों के स्क्रैप, टायर आदि के प्रयोग किए गए हैं.
सिंगल विंडो सिस्टम से मिलेगा टिकट
यहां जाने वाले लोगों को टिकट सिंगल विंडो सिस्टम से मिलेगा. जुरासिक पार्क, 5D मोशन चेयर और मल्टीमीडिया लेजर शो के टिकट सभी एक ही सिंगल विंडो पर मिलेंगे. जिस गेट से सबसे अधिक लोगों का आना-जाना होता है. वहीं पर उसको लेकर काउंटर बनाए जाएंगे. वहीं यहां जाने वाले लोग यहां के टिकट नगद और ई पेमेंट दोनों के माध्यम से ले सकते हैं. बता दें कि जनेश्वर मिश्र पार्क को स्पोर्ट्स एमिनिटीज से पार्क को लैस किया जाएगा. उनमें क्रिकेट, फुटबॉल व वॉलीबॉल ग्राउंड समेत टेनिस कोर्ट मुख्य है. इन सभी निर्माण कार्यों को पर्यावरण संरक्षण के मानकों व अन्य महत्वपूर्ण गाइडलाइन का पालन करते हुए पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन को लग सकता है झटका! सीट बंटवारे को लेकर सपा-कांग्रेस में नहीं बन पा रही बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















