लखनऊ की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 2 लोगों की मौत और कई घायल
Lucknow Firecracker Factory Explosion: लखनऊ में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट इतना तेज था कि इसकी आवाज 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज रविवार (31 अगस्त) की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा बाजार इलाके में एक घर में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है और कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. विस्फोट इतना तेज था कि इसकी आवाज 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
इस हादसे पर लखनऊ के डीएम विशाक जी ने कहा, "पुलिस टीम, इमरजेंसी रिस्पांस, एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच गई है. दो लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हैं. विस्फोट के कारण और अन्य मुद्दों का पता लगाने के लिए पुलिस और अग्निशमन सेवा की टीमें यहां हैं."
विस्फोट के बाद बिल्डिंग हुई मलबे में तब्दील- जिलाधिकारी
वहीं डीएम विशाक जी ने बताया कि तीन घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायलों को आगे के इलाज के लिए केजीएमयू रेफर किया गया है. पुलिस और एसडीआरएफ घटनास्थल पर पहुँच गए हैं. जिस बिल्डिंग में विस्फोट हुआ था, वह पूरी तरह से नष्ट हो गई है और आसपास की इमारतें भी प्रभावित हुई हैं. अग्निशमन सेवा और पुलिस की टीमें विस्फोट के कारणों की जाँच कर रही हैं. बीडीडी टीम और अग्निशमन सेवा की टीमें विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए सबूत एकत्र कर रही हैं.
सीएम योगी ने राहत कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
वहीं इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और अधिकारियों को मौके पर पहुँचकर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
बरसाना में धूमधाम से मनाया गया श्रीराधारानी का जन्मोत्सव, ब्रह्म मुहूर्त में पंचामृत से किया अभिषेक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























