Lucknow Corona Update: लखनऊ में पिछले 24 घंटे में आए 175 मामले, 1 मौत के बाद बढ़ी चिंता
UP Corona Update: लखनऊ में पिछले 24 घंटों में 175 नए मामले देखने को मिले हैं. साथ ही एक मौत भी दर्ज की गई है. इससे पहले 29 जून को 176 मामले सामने आए थे.

Lucknow Corona Update: लखनऊ में कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में राजधानी में 175 नए मामले देखने को मिले हैं. साथ ही एक मौत भी दर्ज की गई है. इससे पहले 29 जून को 176 मामले सामने आए थे. इसके साथ मार्च 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद से मरने वालों की संख्या 2,697 हो गई है. हाल ही में जिस मरीज की मौत हुई है वह दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रहा था.
पिछले 24 घंटों में आए इतने केस
अगर पिछले 48 घंटों की बात करें तो 269 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि 236 मरीज रिकवर हुए हैं. एक्टिव मरीजों की बात करें तो इस वक्त 811 मरीज कोरोना ग्रसित हैं. इनमें से पिछले 24 घंटे में 175 नए मामले दर्ज किए गए हैं. तो वहीं गुरूवार को 95 नए मरीज देखने को मिले थे. शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वालों में से 43 आलमबाग से आए. साथ ही 27 मामले अलीगंज और सरोजिनीनगर से दर्ज किए गए.
लोग करें प्रोटोकॉल का पालन
कैसरबाग में 17 मामले दर्ज किए गए तो इंदिरानगर से 13और चिनहट से 12 केस देखने को मिले. इसी के साथ एनके रोड से 8 तुरियागंज से 3 केस देखने को मिले. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल ने कहा कि रोजाना 4,000 से 5,000 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की जा रही है. साथ ही लोगों को जांच के लिए कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों में हल्के लक्षण पाए गए हैं. साथ ही ये लोग होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















