लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बस पलटने से दर्दनाक हादसा, 30 से ज्यादा लोग घायल और 2 की हालत गंभीर
UP News: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के धरौली गाँव के पास गुरुवार तड़के गोरखपुर से दिल्ली जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 30 से अधिक यात्री घायल हुए हैं.

लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. इस दर्दनाक हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बाराबंकी में बुधवार रात एक डबल डेकर बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया. गोरखपुर से दिल्ली जा रही बस रात करीब 11 बजे रामसनेहीघाट के धरौली गांव के पास लखनऊ-अयोध्या NH-27 पर पलट गई.
इस हादसे में 30 से अधिक यात्री घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से निकाला गया। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट पहुंचाया. केंद्र अधीक्षक डॉ. अमरेश वर्मा और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने घायलों का इलाज शुरू किया. दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया.
ड्राइवर ने ढाबे पर पी थी शराब
घायल यात्रियों की मानें तो बस चालक ने यात्रा के दौरान सड़क किनारे एक ढाबे पर रुककर शराब पी ली थी. इसके बाद उसने लापरवाही से तेज गति से बस चलाई. फिर वह रामसनेहीघाट क्षेत्र में नियंत्रण खो बैठा जिससे बस हाईवे पर पलट गई.
एसडीएम समेत पुलिस अधिकारी पहुंचे अस्पताल
घटना की सूचना पर एसडीएम अनुराग सिंह, डीएसपी जटाशंकर मिश्र और अपर पुलिस अधीक्षक भी अस्पताल पहुंचे. एसडीएम ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को इलाज में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए. पुलिस की तत्परता से किसी की जान नहीं गई.
गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अमरेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 से ज्यादा घायलों का यहाँ इलाज किया गया. इनमें से दो यात्रियों को उनकी चोटों की गंभीरता के कारण उन्नत उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया.
CM योगी विधानसभा में बोले- 'किसानों को बिजली उपलब्ध कराने में देश का अग्रणी राज्य यूपी'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















