YES बैंक में फंसे भगवान जगन्नाथ के अरबों रुपये, मंत्री बोले- No Tension
ओडिशा के मंत्री प्रताप जेना ने कहा है कि भगवान का पैसा पूरी तरह सेफ है। उन्होंने कहा कि यह रूपये बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के रूप में रखे गए हैं ना कि बचत खातों में।

नई दिल्ली, एबीपी गंगा। आम आदमी की बात तो छोड़िए यस बैंक में भगवान का भी रुपया फंस गया है। जी हां, पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ भगवान के लाखों-करोड़ों नहीं बल्कि अरबों रुपये फंस गए हैं। दरअसल, यस बैंक की एक ब्रांच में भगवान जगन्नाथ के नाम से खुले 545 करोड़ रुपये जमा है। अब आरबीआई के नए आदेश ने भगवान के भक्तों और पुजारी की टेंशन बढ़ा दी है।
हालांकि ओडिशा के मंत्री प्रताप जेना ने कहा है कि भगवान का पैसा पूरी तरह सेफ है। उन्होंने कहा कि यह रूपये बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के रूप में रखे गए हैं ना कि बचत खातों में। मार्च 2029 में एफडी की अवधि पूरी हो जाएगी, इसके बाद मंदिर प्रबंधन पैसे निकालकर किसी राष्ट्रीय बैंक में जमा करा देगा।
बतादें कि आरबीआई ने गुरुवार को संकट में फंसे यस बैंक पर मौद्रिक सीमा लगा दी। इसके तहत खाताधारक अब यस बैंक से 50 हजार रुपये से ज्यादा रकम नहीं निकाल सकेंगे। जिसके बाद बैंक के खाताधारकों में खलबली मच गई। निकासी की यह सीमा 3 अप्रैल, 2020 तक लागू रहेगी। इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने यस बैंक के निदेशक मंडल के अधिकारों पर रोक लगाते हुए एक महीने के लिए एसबीआई के पूर्व डीएमडी और सीएफओ प्रशांत कुमार की प्रशासक के रूप में नियुक्ति भी कर दी है।
रिजर्व बैंक ने बैंक के निदेशक मंडल को भंग कर दिया हैं भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व उप प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी प्रशांत कुमार को बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















