UP Lok Sabha Chunav 2024: सपा के साथ आई ये पार्टी तो बिगड़ जाएगा RLD और Congress का समीकरण! किसको कितनी सीटें मिलेंगी?
UP Lok Sabha Chunav 2024:समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर पहली बार बयान आया है.

Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी बैठक में अखिलेश यादव ने गठबंधन की सीटों को लेकर अपनी बात रखी, उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन होता है तो पार्टी 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. ऐसे में सवाल यह उठ रहे हैं कि कांग्रेस, रालोद को कितनी सीटें मिलेंगी?
समाजवादी पार्टी की नई राज्य कार्यकारिणी की पहली बैठक कल लखनऊ स्थित कार्यालय पर हुई . इस दौरान कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित हुआ . अखिलेश यादव ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से आपस में खटास मिटाने, सरकार के झूठे प्रचार का पर्दाफाश करने, पार्टी से गद्दारी करने वालों से सख्ती से निपटने, 2024 चुनाव के लिए अभी से लगने समय तमाम विषयों पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं को 2024 चुनाव में लगने के लिए कहा.
अगर गठबंधन हुआ तो 65 सीट पर लड़ेगी सपा
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर पहली बार बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान कहा कि मौजूदा इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी बच्ची 15 सीटों पर बाकी दलों को वह लड़ाएगी .अखिलेश यादव पहले भी इस तरीके की बात कर चुके हैं कि वह उत्तर प्रदेश में टिकट बांटने की हैसियत में होंगे . हालांकि अखिलेश यादव के बयान के बाद गठबंधन के दलों में उहापोह की स्थिति है कि, अगर समाजवादी पार्टी 65 सीटों पर चुनाव लड़ती है तो बाकी बची 15 सीटों में उसको रालोद और अपना दल को भी सीट देनी होगी वहीं फिलहाल केशव देव मौर्य से भी समाजवादी पार्टी की नजदीकी वापस से बढ़ रही हैं और अगर कांग्रेस इस दौरान गठबंधन में रहती है तो उसको मात्रा 10 सीट ही मिल पाएगी.
बूथ प्रबंधन , सदस्यता अभियान और मतदाता सूची पुरिरक्षण पर जोर
अखिलेश यादव ने कल की बैठक में कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन, सदस्यता अभियान और मतदाता सूची पुनरीक्षण पर जोर देने को कहा. अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को बूथों पर विशेष ध्यान देने को कहा और कहा अगर बूथों पर वह मजबूत रहेंगे तो सपा को कोई नहीं हरा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण में भी कार्यकर्ताओं को लगने को कहा. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान तेजी से चलने को कहा जिससे अधिक से अधिक लोग समाजवादी विचारधारा से जुड़ सके और 2024 चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए मेहनत कर सकें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























