शाहजहांपुर में लखीमपुर के युवक का शव मिलने से मची सनसनी
रामचन्द्र मिशन थाना क्षेत्र में शनिवार की रात शाहजहांपुर के पक्के पुल के नीचे क्षेत्रीय लोगों ने एक 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस को तलाशी के दौरान शव के पास से एक मोबाइल नंबर मिला, जिस पर संपर्क करने पर मृतक के परिजनों से बात हुई।

शाहजहांपुर, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में लखीमपुर के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने पुलिस के नीचे से शव को बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस छानबीन में जुटी है कि कहीं ये मामला संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का तो नहीं।
रामचन्द्र मिशन थाना क्षेत्र में शनिवार की रात पक्के पुल के नीचे क्षेत्रीय लोगों ने एक 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस को तलाशी के दौरान शव के पास से एक मोबाइल नंबर मिला, जिस पर संपर्क करने पर मृतक के परिजनों से बात हुई। परिजनों ने शव की शिनाख्त विनोद कुमार राठौर (30) पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी वनकागांव थाना पसगंवा जिला लखीमपुर खीरी के रूप में की । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक नशे की हालत में था और दोपहर तक उसको जीवित हालत में देखा गया। शाम में जब लोगों की निगह उस पर पड़ी तो उसके शरीर में किसी प्रकार की कोई हकचल नहीं हो रही थी।
मृतक के पिता ने बताया कि विनोद कल 400 रुपये व राशन लेकर घर पर दिल्ली जाने के लिए कहकर रवाना हुआ था। वहीं, आज पुलिस ने विनोद का शव खन्नौत नदी स्थिति पुल के नीचे बरामद किया है। पुलिस की सूचना पाकर आए पिता सुरेश चन्द्र ने बताया कि विनोद नशे का आदी था। वहीं, परिवार की किसी से भी कोई रंजिश नहीं थी। आशंका जताई जा रही है की अधिक नशे के कारण विनोद की मृत्यु हो गई है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















