खाने में नमक तेज होने पर पिता ने लगाई डांट, किशोरी ने गुस्से में आकर किया ये काम
गोरखपुर में पिता की डांट पर बेटी को इतना गुस्सा आया कि उसने खुदकुशी की नीयत से ताल में छलांग लगा दी। लोगों के शोर मचाने पर मछुआरे ने पानी में कूदकर किशोरी का जान बचाई।

गोरखपुर, एबीपी गंगा। खाने में नमक तेज होने पर पिता की डांट किशोरी को इतनी नागवार गुजरी कि उसने पुल से ताल में छलांग लगा दी। लोगों के शोर मचाने पर एक मछुआरे ने ताल में कूदकर उसकी जान बचाई।
गुलरिहा इलाके के जैनपुर गांव की किशोरी को मंगलवार की शाम सब्जी में नमक तेज होने पर उसके पिता ने डांट दिया। पिता की डांट किशोरी को नागवार गुजरी। किशोरी इससे आहत हो गई। किशोरी बुधवार की सुबह नित्यकर्म के लिए अपनी बड़ी बहन के साथ खेत तरफ निकली, लेकिन घर वापस नहीं लौटी।

सुबह होते ही किशोरी आत्महत्या करने करीब 6 किमी दूर बांसस्थान पुल पर पहुंच गई। किशोरी ने 8 बजे बांसस्थान स्थित चिलुआताल के ऊपर बने पुल से पानी में छलांग लगा दी। वहां पर पहले से मौजूद रघुनाथपुर के भगवानपुर निवासी महेश ने पानी में किशोरी को डूबता देख ताल में छलांग लगा दिया और उसे डूबने से बचा लिया।

पूछताछ पर किशोरी ने ही परिजनों का नंबर बताया। वहां मौजूद लोगों में से किसी युवक ने फोन करके उसके परिजन को बुलवाया। किशोरी इंटरमीडिएट की छात्रा है, जिसकी उम्र करीब 17 साल बताई जा रही है। उसके तीन बहन दो भाई हैं। किशोरी की माता के मुताबिक किशोरी ने गुस्से में आकर ये कदम उठाया है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















