Kedarnath Helicopter Crash: तीन साल में दो बार इस कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश, केदारनाथ हादसे में सरकार ने लिया बड़ा एक्शन
Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में सरकार ने आर्यन एविएशन कंपनी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है जिसमें दो अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

Kedarnath Helicopter Crash: आर्यन हेली एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर कल केदारनाथ से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों को लेकर आ रहा था तभी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. बता दें कि हेली एविएशन कंपनी के साथ हादसों का पुराना नाता रहा है 3 साल पहले भी इसी कंपनी का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था कंपनी ने सरकार द्वारा बनाई गई SOP का सीधे तौर पर उल्लंघन किया है.
बता दें कि घटना में कोहरा काल बनकर आया और हेलिकॉप्टर के गिरते ही कुछ समय में साफ हो गया था, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था,बाबा केदार के दर्शन कर लौट रहे यात्रियों ने सोचा भी नहीं होगा कि ये उनकी जिंदगी का आखिरी दिन होगा, केदारनाथ से लौटते वक्त हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया और बाबा के दर्शन की खुशी पल भर में ही मातम में बदल गई.
तीन साल में दूसरी बार क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर
केदारनाथ यात्रा में बीते तीन वर्ष में आर्यन हेली एविएशन का दूसरा हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है,इससे पहले 18 अक्तूबर 2022 को भी कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त हुआ था हेलीकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए टेकऑफ हुआ था और गरुडचट्टी के पास क्रैश हो गया था. इस हादसे में भी पायलट सहित सात लोगों की मौत हेा गई थी.
वहीं 2018 में आर्यन हेली एविएशन के साथ आर्मी एविएशन से सेवानिवृत्त हुए लेफ्टिनेंट कर्नल 57 वर्षीय अनिल सिंह पायलट की जिम्मेदारी निभा रहे थे, यह उनकी आखिरी उड़ान थी और उसके बाद उन्हें अपने घर वापस लौटना था, लेकिन हेलिकॉप्टर क्रैश होने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी.
टेकऑफ करते ही हो गया हादसा
वहीं रविवार यानी 15 जून को भी आर्यन हेली एविएशन के पायलट सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान ने जैसे ही केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए टेकऑफ किया, कुछ ही दूरी तय कर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। यह, अनहोनी ही है कि दोनों हेलिकॉप्टर क्रैश होने का बड़ा कारण अचानक छाया घना कोहरा होना बताया जा रहा है,बता दें कि रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में रविवार सुबह आर्यन कंपनी का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया हेलिकॉप्टर में सवार सभी यात्री केदारनाथ से दर्शन कर गुप्तकाशी लौट रहे थे, जब ये हादसा हुआ उस वक्त घना कोहरा होना बताया जा रहा है. ये हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने एबीपी से बात करते हुए बताया कि अधिक कोहरा होने पर विजिबिलिटी शून्य थी ऐसे में हेलिकॉप्टर कुछ ही दूरी पर जाकर क्रैश हो गया और उसमें आग लग गई.
हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलिकॉप्टर संचालन को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हेली सेवाओं के संचालन के लिए सख्त एसओपी तैयार की जाए, जिसमें हेलिकॉप्टर की तकनीकी स्थिति की पूर्ण जांच और उड़ान से पूर्व मौसम की सटीक जानकारी लेना अनिवार्य किया जाए. वहीं इस मामले में कंपनी के दो अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है इस घटना को लापरवाही भी माना जा रहा है क्यों कि जानकारी के अनुसार जो स्लॉट कंपनी को हेलीकॉप्टर उड़ने के लिए दिया गया था उससे पहले ही हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी कई नियमों काउल्लंघन किया गया है.
फिलहाल इस मामले में खबरे आ रही हैं कि सरकार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















