Kaushambi: कागज पर रसोइयों की तैनाती कर 7.42 लाख का किया गबन, 6 बीईओ और 7 संविदाकर्मी नपे
Uttar Pradesh News: कौशांबी बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया विकासखंड सिराथू से मामला सामने आया. संविदा कर्मियों ने कागज पर 45 रसोइयों की तैनाती करा दी थी.

UP Education Department News: यूपी के कौशांबी में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी ठेंगा दिखा रहे हैं. संविदा कर्मियों ने कागज पर 45 रसोइयों की तैनाती करा दी. संविदा कर्मियों ने फर्जीवाड़े के खेल में अपने सगे संबंधियों की ही रसोइयों के पद पर तैनाती करा दी थी. इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारियों की मिलीभगत से 7 लाख 42 हजार रुपए निकाल कर गबन कर लिया गया. इस फर्जीवाड़े की जानकारी महकमे को हुई तो डीएम के निर्देश पर बीएसए ने जांच शुरू कर दी.
लगभग 10 दिन की जांच के बाद विभाग के आधा दर्जन खंड शिक्षा अधिकारी और संविदा कर्मियों की काली करतूतों से पर्दा हटा तो हड़कंप मच गया. डीएम सुजीत कुमार के निर्देश पर भ्रष्टाचारी 6 खंड शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए शिक्षा महानिदेशक को पत्र लिखा गया. इतना ही नहीं जिला एमडीएम समन्वयक समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया गया. वहीं 7 संविदा कर्मियों की संविदा समाप्त कर दी गई.
बीईओ समेत रसोइये पर गिरी गाज
कौशांबी की बेसिक शिक्षा विभाग में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. यहां पर 6 खंड शिक्षा अधिकारियों की मिलीभगत से मंझनपुर मुख्यालय समेत 4 ब्लॉक के विभिन्न गांवों में 45 रसोइयों की कागज पर तैनाती कर दी गई. मंझनपुर ब्लॉक में 23, सिराथू में 12, मूरतगंज में 7 और सरसावा में 3 रसोइयों की फर्जी नियुक्ति की गई थी. फर्जीवाड़े के खेल में एमडीएम समन्वयक पंकज कुमार, तत्कालीन कंप्यूटर ऑपरेटर विनय कुमार गुप्ता, एमडीएम पटेल प्रभारी राजकुमार चौरसिया शामिल थे. इसके अलावा अनुदेशक उच्च प्राथमिक विद्यालय पिंडरा के मोहम्मद नाशिद, कंप्यूटर ऑपरेटर नीरज जायसवाल, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रदीप सिंह और आलेप कुमार भी फर्जीवाड़े के खेल में शामिल थे.
इन लोगों ने रसोइयों की कागज में फर्जी तैनाती के बाद लगभग 7लाख 42 हजार की रकम निकालकर डकार लिया. इस फर्जीवाड़े और सरकारी धन के बंदरबांट का खुलासा हुआ तो हड़कंप मच गया. डीएम सुजीत कुमार के निर्देश पर बीएसए प्रकाश सिंह ने जांच शुरू कर दी. लगभग 10 दिन तक इसकी जांच चलती रही. जांच के बाद इन लोगों के ऊपर लगे आरोप सही साबित हुए. डीएम के निर्देश पर घोटालेबाज सिराथू ब्लॉक के तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव, चंद्र मोहन सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी किरण पांडेय के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया. तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी मूरतगंज मुकेश नारायण और सरसवां खंड शिक्षा अधिकारी मिथिलेश कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए शिक्षा महानिदेशक को पत्र लिखा गया.
इनके अलावा संविदा कर्मी पंकज कुमार, विनय कुमार गुप्ता, राजकुमार चौरसिया, मोहम्मद नाशिद और नीरज जायसवाल के खिलाफ मंझनपुर कोतवाली में डीएम सुजीत कुमार के निर्देश पर बीएसए प्रकाश सिंह ने मंझनपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करा दी. इतना ही नहीं संविदा कर्मी पंकज कुमार, विनय कुमार गुप्ता, राजकुमार चौरसिया, मोहम्मद नाशिद, नीरज जायसवाल, आलेप कुमार और प्रदीप सिंह की संविदा समाप्त कर दी गई. फिलहाल कुछ भी हो फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर विभाग की छवि धूमिल हो रही है.
फर्जीवाड़े का सिराथू ब्लॉक से हुआ खुलासा
कौशांबी बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया विकास खंड सिराथू से मामला प्रकाश में आया. पिछले महीने नवीन खंड शिक्षा अधिकारी की सिराथू में तैनाती की गई थी. उन्होंने अपने जाने के बाद अगले महीने की रसोइयों की उपस्थिति मांगी थी. उन्होंने कहा कि कभी फर्जीवाड़े का मामला सामने आया, इस बात की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी ने हमें बताएं. इस आधार पर हम लोगों ने जिलाधिकारी से पूरी घटना के बारे में बताया. उनके निर्देश पर पूरी जांच की गई. सिराथू के बाद उन्होंने अन्य विकास खंडों में भी जांच कराया तो मंझनपुर, मूरतगंज और सरसवा ब्लाक में भी कागजों पर रसोइयों की नियुक्ति का मामला सामने आया था.
क्या बोले एसपी
कौशांबी एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंझनपुर कोतवाली में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक प्रार्थना पत्र दिया था. जिसमें परिषदीय विद्यालयों में रसोइयों के ना होने के बावजूद उनके खाते में मानदेय प्रेषित किए जाने का मामला था. इस संबंध में मंझनपुर कोतवाली में धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया. इसमें गहन जांच की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















