काशी विश्वनाथ धाम में अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि, शांति पाठ का किया आयोजन
Varanasi News: वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी न्यास की तरफ से शांति पाठ का आयोजन किया गया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई. फिर ऐसी घटना न हो इसके लिए भी प्रार्थना हुई .

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से जुड़ी अलग-अलग तस्वीरों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. जहाँ एक तरफ पूरा देश मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट कर रहा है, वहीं देश के धार्मिक स्थलों में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना के साथ-साथ ईश्वर से यह भी गुहार लगाई जा रही है कि अब देश में ऐसी घटना कभी ना हो. वहीँ अब वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी न्यास की तरफ से शांति पाठ का आयोजन किया गया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई.
जानकारी के अनुसार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में वैदिक पंडितों की तरफ से वेद मंत्र व रुद्र सूक्त के साथ पारंपरिक विधि विधान से पाठ का आयोजन किया गया. इसका प्रमुख उद्देश्य विश्व में सुख शांति एवं सुरक्षा को बनाए रखना, साथ ही अहमदाबाद विमान हादसे में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना रहा. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की तरफ से परिसर के नवग्रह मंडल में आयोजित श्री रूद्र शांति पाठ के माध्यम से घायलों के अति शीघ्र स्वस्थ होने के अलावा भविष्य में ऐसी दुर्घटना पुनः ना हो इसके लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की गई. इस दौरान मंदिर प्रशासन, स्थानीय लोग, श्रद्धालु आयोजन में उपस्थित होकर भगवान विश्वनाथ से प्रार्थना कर रहे थे.
राजनीतिक दलों ने प्रकट की संवेदना
अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी सहित अलग-अलग दलों ने इस घटना को लेकर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की. इसके अलावा सबका यही कहना था कि भविष्य में हमारे देश में ऐसी दुर्घटना कभी ना हो हम ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं, इस घटना ने पूरे देश को गहरा जख्म दिया है.
इसके अलावा धार्मिक नगरी हरिद्वार समेत लगभग सभी शहरों में विमान हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























