जब Aamir Khan ने Kareena Kapoor का लिया ऑडिशन...बोलीं 'ये मेरा पहला ऑडिशन था’
ये ठीक है कि नए एक्टर या एक्ट्रेस को अपने रोल को निभाने के लिए ऑडिशन देना पड़ता है, लेकिन अगर हम आपको ये बताएं कि बड़े स्टार भी अपने किरदार को निभाने के लिए ऑडिशन देने पड़ते है तो आप हैरान हो जाएंगे। जी हां, हम भी हैरान हुए जब हमें इस बात का पता चला कि बड़े स्टार को भी ऐसा करना पड़े तो क्या ही होगा। करीना कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए ऑडिशन दिया था।

मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। करीना कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। करीना कपूर खान ने अपनी इस फिल्म को लेकर काफी मेहनत की है। इतना ही नहीं, करीना ने ये खुलासा किया है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 19 साल के करियर में पहली बार ऑडिशन दिया था।
View this post on Instagram
आपको बता दें, इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान लीड रोल में हैं। जब आमिर ने बेबो को ऑडिशन देने के लिए कहा, तो उन्हे पहले ऐसा नहीं लगा कि आमिर खान सच बोल रहे है। लेकिन बाद में करीना कपूर खान को ऑडिशन देना पड़ा। उसके ऑडिशन की खबरों ने सबको हैरान कर दिया था।
View this post on InstagramIt's the Poo fever on the #GoodNewwz set & this flashback gives all Khushi, no gham!
एक इंटरव्यू में करीना ने कहा, 'मैं आमिर खान को जितना जानती हूं वो इस रोल के लिए एकदम फिट है। आमिर का मुझे कॉल आया था और उन्होंने कहा मैं चाहता हूं कि तुम उस फिल्म के बारे में सुनो जिसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। ये सब बहुत ही जल्दबाजी में हुआ। मैंने कुछ मिनटों तक उनकी इस स्क्रिप्ट को सुना और फिर इसके बाद उन्होंने कहा चलो कुछ सीन्स को पढ़ते हैं। मैं चाहता हूं कि तुम इसमें से कुछ सीन्स को पढ़ों। मैं उस टाइम कुछ समझ नहीं पा रही थी। मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं किया था।'
फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग 31 अक्टूबर से शुरू होगी। आपको बता दें, करीना कपूर खान और आमिर खान आखिरी बार फिल्म 'तलाश' और '3 इडियट' में साथ दिखाई दिए थे।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























