Watch: वाराणसी में दबंगों ने कांवड़ यात्री को मारपीट कर किया निर्वस्त्र, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
Kashi Kanwar Yatra: काशी में एक कांवड़ यात्री के साथ मारपीट की गई है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस घटना को लेकर वाराणसी के किसी भी थाने में रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई गई है, लेकिन पुलिस जांच में जुटी है.

Kanwar Yatra 2024: सावन माह के दौरान देश भर में कांवड़ यात्रा जारी है. इसी क्रम में बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री काशी के भी प्राचीन धार्मिक स्थल पर पहुंच रहे हैं. जनपद का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क मार्ग से गुजर रहे एक कांवड़ यात्री संग मनबढ़ युवकों की तरफ से मारपीट की जाती है.
पुलिस अधिकारियों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल इस घटना को लेकर वाराणसी के किसी भी थाने में रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई है, लेकिन मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
मबहुत जल्द आरोपी होंगे गिरफ्त में"
वाराणसी में कांवड़ यात्रा के दौरान एक कांवरिया संग मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह सीसीटीवी फुटेज वाराणसी के हुकूलगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस फुटेज के आधार पर युवकों की दबंगई इस कदर देखने को मिली की न केवल कांवरिया संग मारपीट की गई बल्कि उसे निर्वस्त्र कर दिया गया, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज में कांवड़ यात्री आपत्तिजनक हालत में भागता हुआ भी देखा जा रहा है.
वाराणसी में कांवड़ यात्री संग दबंगो ने की मारपीट - @ABPNews @abplive @AbpGanga pic.twitter.com/uj3ADAnRqu
— Nishant Chaturvedi (@nishant1994cha1) August 5, 2024">
इस घटना को लेकर वाराणसी कैंट एसीपी ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को प्राप्त हुई है. मौके पर पहुंचकर निकटतम चौकी, थाना द्वारा सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से बातचीत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. हर पहलू के आधार पर जांच की जा रही है.
इस मामले में जो भी आरोपी होंगे वह बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे. फिलहाल इस मामले में वाराणसी के किसी भी थाने और चौकी पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. वाराणसी जनपद में आने वाले प्रत्येक कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तत्पर है.
देर रात्रि का बताया जा रहा यह वीडियो
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्पष्ट हो रहा है कि यह सोमवार देर रात्रि का वीडियो है, जिसमें बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री सड़क मार्ग से गुजर रहे हैं. तभी वहां खड़े एक युवक से कांवड़ यात्रियों की बात होती है. कुछ देर बाद सभी यात्री आगे बढ़ जाते हैं, जबकि उसमें से एक कांवड़ यात्री उस युवक से बातचीत करने लगता है. इस दौरान आसपास के और भी युवक वहां पहुंचते हैं. कुछ देर बातचीत के बाद उन युवकों की तरफ से कावड़ यात्री को जबरदस्ती खींचकर उससे मारपीट की जाती है और उसे निर्वस्त्र कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: 'मुसलमानों को गुमराह कर करे अखिलेश यादव', वक्फ बोर्ड बिल पर ओमप्रकाश राजभर की पहली प्रतिक्रिया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















